Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले के 20 हजार छात्रों को एक वर्ष से नहीं मिली छात्रवृत्ति, जानिए कब आएंगे पैसे
मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में विद्यालयों के कुल 20 हजार छात्रों को 1 वर्ष बाद भी छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है.
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले में 20 हजार को 1 वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है हैरानी की बात यह है कि जो छात्रवृत्ति 1 साल पहले मिल जानी थी उसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है. जिसके कारण छात्रवृत्ति की आस लगाए बैठे हुए छात्र परेशान हो रहे.
शासन द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत जब सीएम हेल्पलाइन सहित अधिकारियों के पास की गई तब स्कूल शिक्षा विभाग नींद से जागा. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्यों के साथ बैठक में बोले की 20 मई तक सभी प्राचार्य अपने विद्यालयों में लाभार्थी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति में आ रही समस्याओं का निपटारा करें जिससे बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाई जा सके.
ALSO READ: MP Uparjan 2024: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया तोहफा
रीवा और मऊगंज जिले के इन ब्लॉकों में हो चुकी बैठक
रीवा और मऊगंज जिले के रीवा, मऊगंज, गंगेव, सिरमौर, रायपुर एवं त्योंथर ब्लॉक में छात्रवृत्ति की समस्या का निदान करने को लेकर बैठक आयोजित की जा चुकी है. बैठक में छात्रवृत्ति से संबंधित कई अहम् चर्चाएं हुई.
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद जगा प्रशासन
1 वर्ष से छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत जब सीएम हेल्पलाइन सहित अधिकारियों के पास पहुंची तब आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग नींद से जागा और अब बैठक कर 20 मई तक छात्रवृत्ति वितरण में हो रही समस्याओं का निदान करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही रीवा और मऊगंज जिले के 20 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित कर दी जाएगी.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की इन विद्यालयों की खत्म हो जाएगी मान्यता, मंडल ने तैयार किया नया नियम