Rewa News: विंध्य के प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे तीन प्रवेश द्वार
विंध्य क्षेत्र के देवतालाब शिव मंदिर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेंगे तीन प्रवेश द्वार, निर्माण कार्य हुआ शुरू
Rewa News: विंध्य के सबसे प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में डेढ़ करोड़ की लागत से तीन प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. मऊगंज जिले (Mauganj District) में स्थित देवतालाब शिव मंदिर (Deotalab Shiv Mandir) में प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है.
पहले प्रवेश द्वार नेशनल हाईवे में बनेगा वहीं दो द्वारा मंदिर के पास बनेंगे. इन तीनों प्रवेश द्वार की डिजाइन भोपाल के इंजीनियरों द्वारा की गई है. ठेका कंपनी 3 माह के अंदर इन तीनों प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य पूरा करेगी. इन प्रवेश द्वारों के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा राशि जारी की गई है.
हाईवे पर बनाए जा रहे हैं प्रवेश द्वार की लंबाई 6 मी और ऊंचाई 5 मी निर्धारित की गई है मुख्य मार्ग में बनाए जा रहे प्रवेश द्वार की समीप स्थित सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे.
Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट बनाकर हुआ तैयार उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शेयर की पहली तस्वीर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
देवतालाब शिवनगरी में बनाए जा रहे तीन प्रवेश द्वारों का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ समय पर प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि देवतालाब क्षेत्र में 100 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य हुये है.
जिसमें सड़क नाली स्वास्थ्य स्कूल के साथ-साथ कई निर्माण कार्य देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कराए गए हैं. देवतालाब का प्रसिद्ध शिव मंदिर विंध्यवासियों के आस्था का केंद्र है. जिसे पर्यटन स्थल भी घोषित किया गया है यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं.