Rewa Airport: कल से शुरू होने जा रहा रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन, जानिए उड़ान का पूरा शेड्यूल
Rewa Airport Flight Schedule: रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए अधिकृत लाईबिग कंपनी ने नया शेड्यूल जारी किया है
Rewa Airport: लंबे समय से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे रीवा और भोपाल वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है क्योंकि 25 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है जिसके लिए अधिकृत लाईबिग के द्वारा उड़ान का नया शेड्यूल (Rewa Airport Flight Schedule) जारी कर दिया गया है.
दरअसल बीते 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का लोकार्पण समारोह किया गया था इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 5 सितंबर से नियमित विमान सेवा प्रारंभ होने की घोषणा करते हुए 999 रुपए में रीवा से भोपाल तक महीने भर यात्रा की घोषणा की थी.
ALSO READ: Business Story: महेंद्र के जज्बे को सलाम, नौकरी छोड़कर शुरू की खुद की कंपनी अब है 5 करोड़ का टर्नओवर
बीते 5 नवंबर से रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ होने वाली थी लेकिन यह शुरू नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की बाद में 15 नवंबर की तारीख का ऐलान किया गया लेकिन फिर से उड़ान की शुरुआत नहीं हो पाई, वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी किया गया था जिसके बाद लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना भी शुरू कर दिया पर बाद में कंपनी ने शेड्यूल को हटा दिया.
25 नवंबर से शुरू होने जा रही हवाई सेवा
रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण समारोह 20 अक्टूबर को हुआ पहले 5 नवंबर को हवाई सेवा शुरू होने वाली थी बाद में इसे रद्द करते हुए 15 नवंबर किया गया और अब 25 नवंबर से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी और कंपनी के कर्मचारियों की पोस्टिंग भी रीवा में हो चुकी है और कंपनी ने अपना पूरा सेटअप भी तैयार कर लिया है.
Rewa Airport Flight Schedule
रीवा एयरपोर्ट फ्लाइट शेड्यूल: सुबह भोपाल से 8:00 प्लेन रवाना होगी और रीवा सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी, रीवा से 10.50 बजे रवाना होकर 11.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी, खजुराहो से 12.15 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1:10 बजे रीवा पहुंचेगी, रीवा से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर 3:45 बजे भोपाल पहुंचेगी.
Rewa Bhopal Flight Ticket Price
रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण समारोह के समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की थी कि एक महीने तक हम लोगों को 999 रुपए में रीवा से भोपाल तक की यात्रा कराएंगे लेकिन अब तक कंपनी के द्वारा 999 रुपए की यात्रा पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है, फिलहाल अभी रीवा से भोपाल का किराया 1999 रुपए निर्धारित किया गया है.
2 Comments