IPS Kailash Makwana: शिवराज ने बिगाड़ी थी कैलाश मकवाना की ACR, मोहन यादव ने क्लियर करवाया रिकॉर्ड
MP New DGP IPS Kailash Makwana Biography: कहानी मध्य प्रदेश के नए डीजीपी आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना की, महाकाल लोक की जांच कर हिला दी थी शिवराज सरकार की जड़ें
IPS Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना अब सेवा से रिटायर होने वाले हैं ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस को अब उनका नया बॉस मिलने जा रहा है, इस लिस्ट में नाम सामने आया है आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना (IPS officer Kailash Makwana) का जो मध्य प्रदेश के पहले अनुसूचित जाति वाले डीजीपी होने वाले हैं.
कैलाश मकवाना तेज दरार और स्वच्छ ईमानदार छवि वाले आईपीएस अधिकारी के रूप में गिने जाते हैं श्री मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो मध्य प्रदेश के नए डीजीपी (Director general of police) पुलिस महानिदेशक के रूप में 1 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में शपथ ग्रहण करेंगे.
शिवराज सरकार की जड़ें हिलाने वाले – IPS Kailash Makwana
IPS Kailash Makwana ऐसे ऑफिसर्स की लिस्ट में शामिल है जिनसे अधिकारी ही नहीं बल्कि सरकार के मंत्री-विधायक भी खौफ खाते हैं, आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना शिवराज सरकार में लोकायुक्त संगठन में DG भी रह चुके हैं इस पद पर रहने के दौरान 6 महीने के अंदर ही उन्होंने पूरे प्रदेश को लोकायुक्त की ताकत बताई थी.
ALSO READ: MP Politics: मोहन सरकार में शिवराज समर्थित विधायकों का हाल बेहाल, हालात पर लागू होती है यह शायरी
MP New DGP IPS Kailash Makwana Biography
आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना उस समय चर्चा में आए थे जब उज्जैन के महाकाल लोक की जांच शुरू की थी इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जड़े हिल गई थी, श्री मकवाना जांच के दौरान बड़े भ्रष्टाचार को उजागर ही करने वाले थे कि तभी ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया.
आरोप है कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उनकी ACR (Annual Confidential Report) को खराब करवाया था लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने इसे क्लियर करवाया इसके बाद अब उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस का नया बॉस DGP के पद पर नियुक्त किया जा रहा है.
✨I really did not count, today when I saw this news, I realised🙂…but, tried my Bests in all these Postings, though short tenures..🇮🇳🌹🙏 #police #ethics #MadhyaPradesh pic.twitter.com/QuLRBtjLM0
— Kailash Makwana (@ips_kmak) December 7, 2022
सिर्फ 13 महीने के लिए डीजीपी बनेंगे IPS Kailash Makwana
मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे लेकिन वह मात्र 13 महीने तक ही इस पद पर सेवाएं दे पाएंगे क्योंकि 31 दिसंबर 2025 को कैलाश मकवाना रिटायर होने वाले हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत