Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में CM Mohan और रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला करेंगे ध्वजारोहण, जानिए आपके जिले में किसको मिली जिम्मेदारी
उज्जैन में CM Mohan Yadav तो रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और मंदसौर में जगदीश देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण, 22 जिला कलेक्टरों को भी मिली तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर भोपाल में जहा राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे वहीं सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मंदसौर, राजेंद्र शुक्ल (Deputy Cm Rajendra Shukla) रीवा संभागीय मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे.
जबकी नवगठित मऊगंज जिले (Mauganj District) के साथ-साथ 22 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे, कौन मंत्री वा कलेक्टर किस जिले मे ध्वजारोहण करेंगे,मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा इस संबंध मे सूची जारी की गई है. देखिए आपके जिले से किसको ध्वजारोहण करने का मौका मिला है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई।
मंत्रि-परिषद द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय वर्ग के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए।
RM:- https://t.co/KjoGL2BsYD@DrMohanYadav51 #JansamparkMP pic.twitter.com/E2AWpZXcye
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 17, 2024
कैबिनेट बैठक में हुए कई अहम फैसले
मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक मे कई अहम निर्णय लिए गए. जिसमें पीएम आवास जनमत योजना को मंजूरी मिली है. वहीं 23 जिलों के लिए प्रोजेक्ट का चयन किया गया है इसके साथ ही 194 ने नए आंगनबाड़ी केदो की स्वीकृत मिली है. छात्रावासों के लिए रशि मंजूर की गई है. इसके साथ ही जनजाति क्षेत्र में मल्टीपर्पस सेंटर्स को मंजूरी मिली है.
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की यह पुलिस चौकियां बनेगी थाना, क्षेत्रफल में भी होगा बदलाव
One Comment