MP News: शराब की कीमतें कम करवा दीजिए महाराज नहीं चल रहा परिवार, सिंधिया से मजदूर ने लगाई गुहार
Letter for Jyotiraditya Scindia: श्रीमंत महाराज साहब से चरण स्पर्श निवेदन है कि शराब की कीमतें कम कराई जाए, मजदूरों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा हैरान करने वाला पत्र

MP News: जनसुनवाई में जहां एक ओर लोग अपनी तरह-तरह की समस्याएं लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचते हैं तो वहीं एक व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखकर शराब की कीमतों को कम करने की गुहार लगाई है, जिसका पत्र देखकर खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम लोग हैरान रह गए.
दरअसल यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र अंतर्गत का है जहां कई मजदूरों ने संयुक्त रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखकर शराब की कीमत कम करने के लिए मदद की गुहार लगाई है, इस पत्र में वकायदे ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिखते हुए विषय में लिखा गया है कि कोलारस क्षेत्र में शराब की कीमतें कम करने बाबत.
ALSO READ: Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ में स्नान करने जा रहें लोगो को करना पड़ सकता महाजाम का सामना
घर चलाना हो रहा मुश्किल
आवेदन में लिखा गया है कि प्रार्थीगण हम सभी मजदूर हैं और मजदूरी का काम करते हैं रोजाना मजदूरी के बाद शराब का सेवन करते हैं जिसके कारण हमें अगले दिन मजदूरी करने के लिए थकान नहीं होती, लेकिन शराब की कीमतें बढ़ जाने के कारण मजदूरी में मिले पैसे शराब खरीदने में ही खर्च हो जाते हैं, जिसके कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है अतः महाराज से निवेदन है कि कोलारस क्षेत्र में शराब की कीमतें कम करवाई जाए.
ALSO READ: Rewa Prayagraj Highway में लगा महा जाम, 10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
शराब पिए बिना नहीं आती नींद
आवेदकों ने लिखा है कि अगर हम मजदूरी के बाद शराब नहीं पीते तो थकान की वजह से नींद नहीं आती और अगले दिन हम मजदूरी करने नहीं जा पाए, और अगर शराब खरीद लेते हैं तो सारे पैसे उसी में खर्च हो जाते हैं इसलिए श्रीमंत महाराज साहब से चरण स्पर्श कर निवेदन है कि शराब की कीमतें कम कराई जाए.
2 Comments