मध्यप्रदेश में 3 शहरों को जोड़ेगी नई 6 लेन सड़क, चालू हुआ निर्माण कार्य
मध्यप्रदेश में 3 शहरों को जोड़ेगी नई 6 लेन सड़क, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. आइये जानते हैं कि यह नई सड़क किन बड़े शहरों को जोड़ते हुए निकलेगी. और इस सड़क के बन जानें से किन लोगों को फायदा पहुंचेगा.

Indore-Ujjain 6 Lane Road: मध्यप्रदेश में 3 शहरों को जोड़ेगी नई 6 लेन सड़क. मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर मे भारी ट्रैफिक से लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ता है. जिससे लोगों को निजात दिलाने के लिए इंदौर से 6 लेन चौड़ी सड़क (एमआर-12) बनाई जा रही है. जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है.
इस सड़क का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. इस सड़क के बन जाने से होने बाले फायदे की बात करें तो ओंकारेश्वर और उज्जैन में दर्शन करने के लिए जाने वालों को काफी ज्यादा फायदा होगा. जो लोग पहले इंदौर शहर के भारी भरकम ट्रैफिक से परेशान होते थे,
ALSO READ: MP News: शराब की कीमतें कम करवा दीजिए महाराज नहीं चल रहा परिवार, सिंधिया से मजदूर ने लगाई गुहार
वह अब सीधे शहर के ट्रैफिक को बाईपास करके उज्जैन और सीधे ओंकारेश्वर तक जा सकेंगे. इस सड़क के बन जाने से दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों (महाकाल ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) का दर्शन करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा और दूरी काफी घट जाएगी.
ALSO READ: Mahakumbh Traffic Update: महाकुंभ में स्नान करने जा रहें लोगो को करना पड़ सकता महाजाम का सामना
अगर अभी की हालत देखा जाए तो इंदौर शहर में ट्रैफिक इतना ज्यादा है की इसे पार करने में लगभग 40 से 50 मिनट का समय लग जाता है. इस सड़क को बनाने का उद्देश्य बस इतना है कि लोग इंदौर के ट्रैफिक को बाईपास करके उज्जैन और ओंकारेश्वर को तक पहुँच सके.
ALSO READ: प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर हैकरो ने लिखा कांग्रेस, अपलोड की आपत्तिजनक वीडियो
मध्यप्रदेश में 3 शहरों को जोड़ेगी नई 6 लेन सड़क
एमआर-12 के बन जाने से तीन बड़े शहर इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर आपस मे जुड़ जाएंगे और इन तीनो शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. लोंगों को यात्रा करने में समय कम लगेगा और इंदौर के ट्रैफिक से लोगो को निजात मिलेगी.