प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर हैकरो ने लिखा कांग्रेस, अपलोड की आपत्तिजनक वीडियो
Prahlad Patel X Account Hacked: मध्य प्रदेश पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को हैक कर लिया गया है जिसकी सूचना प्रहलाद पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है

Prahlad Patel X Account Hacked: मध्य प्रदेश पंचायत विकास मंत्री और एमपी बीजेपी सरकार में अलग दबदबा रखने वाले प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को आज हैक कर लिया गया, सबसे बड़ी बात यह है कि उनके अकाउंट को हैक करते हुए पहले BIO से छेड़छाड़ की गई और फिर उसमें उन्हें कांग्रेस का नेता बता दिया गया.
दरअसल मध्य प्रदेश पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के एक अकाउंट को पहले हैक किया गया बाद में उसमें छेड़छाड़ करते हुए BIO में “Minister of Panchayat Rural Development & Labour Govt. of Madhya Pradesh Lead Congress INCIndia लिख दिया गया, इसके बाद हंगामा मच गया, बाद में जब मालूम हुआ कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है तब इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई.
अकाउंट में अपलोड किया गया आपत्तिजनक वीडियो
प्रहलाद पटेल के सोशल मीडिया अकाउंट एक पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट किए गए जिसको देखते हुए उनके फॉलोअर पहले तो हैरान रह गए लेकिन बाद में लोगों को मालूम हुआ कि उनका यह एक्स अकाउंट हैक हो चुका है, इसके बाद तत्काल इसकी सूचना साइबर सेल भोपाल को दी गई फिलहाल साइबर सेल की टीम उनका अकाउंट रिकवर करने में लगी हुई है.
ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा के चाकघाट आ रहे हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव, अचानक इस वजह से बना प्लान
प्रहलाद पटेल ने फेसबुक पर दी जानकारी
मध्यप्रदेश पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के हैक होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है, उन्होंने कहा है कि आप सभी से अनुरोध है कि मेरे X अकाउंट पर आने वाले किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करें यह मेरे द्वारा अपलोड नहीं की गई है, उन्होंने जानकारी दी है कि मेरा अकाउंट हैक हो चुका है जिसकी सूचना भोपाल साइबर सेल को दी गई है.
ALSO READ: Rewa Prayagraj Highway में लगा महा जाम, 10 गुना तक बढ़ गए होटल रूम के किराए
One Comment