MP-UP सीमा में स्थित हनुमना RTO चेकपोस्ट में ट्रक चालकों से अवैध वसूली, वाहन मालिकों ने खोला मोर्चा
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित हनुमान आरटीओ बेरियल चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से की जाती है अवैध वसूली जिसको लेकर वाहन मालिकों ने मोर्चा खोल दिया है.

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (MP-UP) की सीमा में स्थित हनुमना RTO चेकपोस्ट में ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जाती है जिसको लेकर आज वाहन मालिकों ने मोर्चा खोल दिया है. नवगठित मऊगंज जिले (Mauganj District) के हनुमना परिवहन चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली को लेकर वाहन मालिकों ने आवाज उठाई है.
वाहन मालिकों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी रवि मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए है, वाहन मालिकों का आरोप है की हनुमना RTO चेकपोस्ट में अवैध रूप से एंट्री वसूली के लिए बैरियर में वाहन रोक लिए जाते हैं. परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा रखे गए प्राइवेट गुर्गो के माध्यम से अवैध वसूली कराई जाती है, वही एंट्री ना देने वाले वाहन चालकों से मारपीट की जाती है.
2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक होती है वसूली
नवगठित मऊगंज जिले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित परिवहन चेक पोस्ट हनुमना जो अवैध वसूली को लेकर सुर्खियों में है. यहां से गुजरने वाले वाहनों से 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक प्रति वाहन वसूली की जाती है. वसूली देने में आनाकानी करने वाले वाहन चालकों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं घट रही है. जिसको लेकर बाहन मालिकों में खास आक्रोश देखा जा रहा है. परिवहन चेक पोस्ट प्रभारी पर कार्यवाही और अवैध वसूली रोकने के लिए वाहन मालिको ने रीवा कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है.
वसूली के लिए लगाए गए हैं प्राइवेट गुर्गे
हनुमना परिवहन चेक पोस्ट में वसूली के लिए प्रभारी रवि मिश्रा द्वारा प्राइवेट गुर्गे तैनात किए गए हैं. जो यूपी एमपी की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों से डंडो के दम पर वशूली करते है. वहां तैनात किए गए प्राइवेट गुर्गे गेट पास नाम की रंग बिरंगी पर्ची के सहारे अवैध वसूली करते हैं. इन गेटपास पर्चियां के कलर अनुसार पैसो का निर्धारित किया गया है. सुफेद लाल पीला नीला का अलग-अलग रेट निर्धारित किया गया है.
MP Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
One Comment