MP Breaking: मोहन सरकार का बड़ा फैसला बंद होंगे एमपी के 66 नर्सिंग कॉलेज, कलेक्टरों को दी गई सूची
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी के 31 जिलों में स्थित 66 आपात नर्सिंग कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है
MP Breaking: मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला (MP Nursing College Scam) मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपात्र नर्सिंग कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के 31 जिलों में स्थित कुल 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेज को बंद किया जाएगा इसके लिए कलेक्टरों को सूची जारी कर दी गई है
मोहन सरकार के इस फैसले पर एक दिन पूर्व इंदौर भोपाल सहित एमपी के कई जिलों में नर्सिंग कॉलेज को बंद किया जा चुका है इसी के साथ ही मेडिकल एजुकेशन द्वारा कलेक्टरों को सभी अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेज की सूची भेज दी गई है.
ALSO READ: Rewa News: APSU ने 3 कॉलेज की मान्यता कर दी समाप्त, विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट
मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा जो जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप गई थी उसमें 66 नर्सिंग कॉलेज अनसूटेबल पाए गए थे जिन्हें सिर्फ कागजों में संचालित किया जा रहा था ऐसे कॉलेज को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है.
नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द
नर्सिंग काउंसिल की तरफ से मध्य प्रदेश के 66 अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेज की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है और इस मामले में 23 लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है जिसमें से 13 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, फिलहाल सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन नर्सिंग कॉलेज के पुराने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है अब विद्यार्थी परीक्षा देकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे.
3 Comments