Madhya Pradesh

MP News: अब सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी पुलिस, हर थाने में खुलेगा साइबर डेस्क

मध्य प्रदेश के हर जिले में खुलेगा साइबर थाना और हर पुलिस चौकी में बनाया जाएगा साइबर डेस्क, मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बढ़ते साइबर अपराध को लेकर बड़ी घोषणा की है, सीएम मोहन यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के बढ़ते दुरुपयोग से सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया है उन्होंने गृह विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि पुलिस को “फ्यूचर रेडी” यानी भविष्य के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है.

हर जिले में खुलेगा साइबर थाना

मध्य प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से हर एक जिले में साइबर थाना और हर एक पुलिस थाने में साइबर डेस्क के साथ-साथ राज्य स्तर पर कॉल सेंटर बनाया जाएगा, दरअसल पिछले कुछ वर्षों में लगातार साइबर अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिस पर लगाम लगाने के लिए अब मोहन सरकार ने भी कमर कस ली है.

ALSO READ: रीवा और उज्जैन में PPP मोड में बनाए जाएंगे IT Park, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का निर्देश

सोशल मीडिया पर नजर रखेगी पुलिस

मध्य प्रदेश में अब साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखेगी, दरअसल सोशल मीडिया पर लगातार डीफेक वीडियो और तरह-तरह के मीम वायरस होते रहते हैं कई बार इसकी वजह से हिंसा और झड़प के साथ-साथ सांप्रदायिकता भी बढ़ती है, इसलिए पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी.

ALSO READ: MP Gold Rate Today: छठ पूजा त्यौहार से पहले सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए ताजा रेट

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए चलेगा अभियान

साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार अब साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैलाकर लोगों को अवगत भी करावेगी, जिससे साइबर ठगी और फ्रॉड जैसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सके, यह अभियान मध्य प्रदेश के हर जिले और पुलिस थाना क्षेत्र में चलाया जाएगा.

ALSO READ: MP News: सतना जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को ही बना दिया बीजेपी का सदस्य, मामला पहुंचा पुलिस थाना

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!