एमपी बीयर घोटाला: 13 करोड़ की Expired Beer को मार्केट में खपाया, आबकारी विभाग का बड़ा कारनामा
एमपी में एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसमे आबकारी विभाग ने एक्सपायरी बीयर को मार्केट में खपा कर बियर को कागजों में नष्ट कर दिया गया है.

एमपी बीयर घोटाला: मध्यप्रदेश में एक बड़ा घोटाला (Mp Beer Scam) सामने आया है. जिसमे एक्सपायरी बीयर को मार्केट में खपा दिया गया है जबकि कागजों में उसे नष्ट दिखाया गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से तकरीबन 13 करोड़ कीमत की एक्सपायरी बीयर को मध्यप्रदेश नष्ट करने के लिए,
बिना अनुमति लिए मगाया गया था. लेकिन इसे नष्ट करने की बजाय बाजारों में बेच दिया गया जबकि कागजों में इसे नष्ट दिखा दिया गया. जिसके बाद यह पूरा मामला मुख्य सचिव के पास पहुंच गया है और अब जांच की मांग भी उठ रही है. आइये जानतें हैं कि Mp Beer Ghotala का क्या है पूरा मामला.
एमपी बीयर घोटाला (Mp Beer Ghotala) का क्या है पूरा मामला
सोम ग्रुप की 50 ट्रक बीयर को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ भेजा गया था. लेकिन 55,090 पेटी बीयर की एक्सपायरी डेट खत्म हो गई. जिसे नष्ट करने के लिए सितंबर 2024 में मध्यप्रदेश मंगाया गया. जबकि इसे छत्तीसगढ़ से लाने के लिए आबकारी आयुक्त से किसी प्रकार की अनुमति नही ली गई.
और इसे सराब दुकानों में खपा दी गई. बाद में इस मामले को ठंडा रखने के लिए रायसेन के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस विजप्ती जारी किया, जिसमे यह दावा किया गया कि एक्सपायरी बीयर को 21 जनवरी 2025 को नष्ट कर दिया गया है.
ALSO READ: Sidhi News: सीधी जिले में हैरान करने वाला मामला, पोते की जलती चिता पर कूद कर दादा ने की आत्महत्या
एमपी बीयर घोटाला: 13 करोड़ की बीयर 4 करोड़ की बताई
विभाग ने यह दावा किया कि जिन एक्सपायरी बीयर को नष्ट किया गया है, उसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये थी. जबकि एक पेटी की औसतन कीमत 2400 रुपये थी. उस हिसाब से इस पूरे बीयर की कीमत लगभग 13.22 करोड़ रुपये के आसपास होती है. जो बताई गई कीमत से काफी ज्यादा बनती है.
मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान
Excise Commissioner (आबकारी आयुक्त) अभिजीत अग्रवाल ने रायसेन आबकारी अधिकारी को नोटिस दिया जिसके बाद यह पूरा मामला मुख्य सचिव अनुराग जैन के पास पहुँच गया. अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इसमें आबकारी आयुक्त की भूमिका की जांच की जा सकती है.
ALSO READ: Rewa Electric Bus: रीवा से चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं
One Comment