Rewa News: रीवा शहर में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने जा रहा विद्युत सब स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
Rewa News: रीवा शहर के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात गर्मियों से पहले शहर में शुरू हुआ 14वें विद्युत सब स्टेशन का कार्य, उपमुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन.

Rewa News: रीवा नगर वासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर को एक और नए विद्युत सब स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है, जिसका भूमि पूजन मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के द्वारा किया गया.
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने कहा कि रीवा के लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है कि रीवा तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है, यहां अधोसंरचना विकास के साथ ही सड़कों, फ्लाईओवर, कचरा संग्रहण, जल प्रदाय व विद्युत की निर्वाध आपूर्ति हो रही है.
शहर के 14वें विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथों रीवा शहर के पीटीएस चौराहे पर बनाए जाने वाले शहर के 14वें विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 से पहले मात्र 6 विद्युत सब स्टेशन हुआ करते थे लेकिन अब यह शहर का 14वां सब स्टेशन होगा.
इस विद्युत सब स्टेशन के बन जाने से पुलिस लाइन, गुढ़ चौराहा, फूलमतीमाता मंदिर सहित आस पास के क्षेत्रों में निर्वाध व बेहतर वोल्टेज के साथ विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी, उन्होंने आगामी दो माह में विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूर्ण करने निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए.
2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनेगा विद्युत सब स्टेशन
रीवा शहर के पीटीएस चौराहे (Rewa PTS Chauraha) पर बनाए जाने वाले विद्युत सबस्टेशन में कुल 2 करोड़ 10 लख रुपए का खर्च आने वाला है, जिसका निर्माण कार्य 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा, कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अधीक्षण अभियंता बीके शुक्ला ने बताया कि 33/11 विद्युत उप केंद्र के बन जाने से 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त निर्वाध विद्युत की आपूर्ति मिलेगी.
यह सब स्टेशन उत्कृष्ट सब स्टेशन बनेगा जहां 33/11 की दो लाइनें कार्य करेगी, यह शहर का 14वां सब स्टेशन तथा रीवा और मऊगंज जिले को मिलाकर 94वां सब स्टेशन होगा.
One Comment