REWA NAGPUR SPECIAL TRAIN- विंध्य वासियों को बड़ी सौगात शुरू हुई रीवा से नागपुर स्पेशल ट्रेन, चेक करिए समय सारणी
REWA NAGPUR SPECIAL TRAIN SCHEDULE: विंध्य क्षेत्र वासियों को रेलवे ने एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए शुरू हुई रीवा से नागपुर स्पेशल ट्रेन
REWA NAGPUR SPECIAL TRAIN – विंध्य क्षेत्र वासियों को रेलवे ने एक बार फिर से बड़ी सौगात दी है दरअसल काफी दिनों से चली आ रही रीवा नागपुर स्पेशल ट्रेन की मांग को आखिरकार रेलवे ने पूरा कर दिया है.
रेलवे के द्वारा यात्रियों के दबाव को कम करने और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा से नागपुर के बीच स्पेशल ट्रेन को एक-एक ट्रिप पर चलाने का फैसला लिया है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विंध्य क्षेत्र से ज्यादातर लोग इलाज के लिए नागपुर जाया करते थे पर लंबी वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता था.
लेकिन अब ऐसे में रीवा नागपुर स्पेशल ट्रेन चलने से बड़ा फायदा होने वाला है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 01756 रीवा से गुरुवार 28 नवम्बर को और गाड़ी संख्या 01755 नागपुर से शुक्रवार 29 नवम्बर को संचालित होगी, गाड़ी में एसी, स्लीपर, सामान्य सहित 22 कोच होंगे.
REWA NAGPUR SPECIAL TRAIN SCHEDULE
रीवा से नागपुर – गाड़ी संख्या 01756 परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा सायं 5:10 बजे प्रस्थान कर सतना 6:10 बजे, मैहर 6:43 बजे, कटनी 7:35 बजे, जबलपुर रात 9:30 बजे, नरसिंहपुर 10:40 बजे पहुंचकर, पिपरिया मध्यरात्रि 00:05 बजे और सुबह 5:50 बजे नागपुर पहुंचेगी.
नागपुर से रीवा – इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01755 परीक्षा स्पेशल ट्रेन नागपुर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर इटारसी दोपहर 1:25 बजे, पिपरिया 2:40 बजे, नरसिंहपुर 3:48 बजे, जबलपुर 5:35 बजे, कटनी 7:35 बजे, मैहर 8:58 बजे, सतना 9:40 बजे पहुंचकर रात 11 बजे रीवा पहुंचेगी.
ALSO READ: Rewa Mauganj News: मऊगंज जिले पर मेहरबान हुए बाबा रामदेव, 5 हजार करोड़ रुपए इनवेस्ट करेंगी पतंजलि
One Comment