Rewa News: रीवा में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं के ऊपर पलट दिया मोरम से लोड डंपर, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जमीनी विवाद हत्या के प्रयास में बदल गया जहां आरोपियों ने महिलाओं के ऊपर मोहर्रम से लोड डंपर पलट दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जमीनी विवाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो महिलाओं को जिंदा दफन करने के उद्देश्य से उनके सर पर ही मोरम से भरा डंपर पलट दिया गया, गनीमत रही की घटना के समय पर मौके पर काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने तत्काल महिलाओं को फावड़े की मदद से बाहर निकाला, इस घटना में एक महिला जहां कमर तक मोरम में धस गई तो वहीं दूसरी महिला गले तक दफन हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को मोरम से निकलकर गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती करवाया.
दरअसल यह पूरी घटना रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौता गांव की है जहां दो परिवारों के बीच काफी समय से सड़क बनाने को लेकर जमीनी भी बात चल रहा था, आरोपी गोकरण प्रसाद पाण्डेय इन महिलाओं के खेत से सड़क निकालने का प्रयास कर रहा था जिस पर विवाद शुरू हुआ शनिवार को आरोपी राजेश सिंह निवासी मर्यादपुर के हाईवे से सड़क बनाने के लिए मुरूम लाई गई लेकिन महिलाओं ने विरोध करते हुए अपने खेत में बैठ गई.
कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि हाईवे चालक ने खेत में बैठी महिलाओं के ऊपर ही मोरम से भरा डंपर पलट दिया जिससे दोनों महिलाएं जिंदा ही जमीन में दफन हो गई, इस घटना में आशा पांडे और ममता पांडे घायल हुई है जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में जारी है.
राजस्व विभाग की नाकामी आई सामने
इन दोनों परिवारों के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था कई बार मारपीट की घटनाएं भी हुई लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा जमीनी विवाद सुलझाने के लिए कोई भी पहल नहीं की गई काफी दिनों से तनाव की स्थिति निर्मित थी और देखते ही देखते यह विवाद हत्या के प्रयास में परिवर्तित हो गया, इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
3 Comments