Rewa News: अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने रीति पाठक को बताया सुर्खियों वाली विधायक
सीधी में डिप्टी सीएम के सामने 7 करोड रुपए के गबन की बात करने वाली विधायक रीति पाठक को लेकर कुंज बिहारी तिवारी ने उन्हें सुर्खियों वाली विधायक बताया है

Rewa News: अपने बयान से हमेशा राजनीति पर कटाक्ष करने वाले अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने इस बार सीधी विधायक रीति पाठक को निशाने पर लिया है, कुंज बिहारी तिवारी के द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सीधी विधायक रीति पाठक को आड़े हाथ लिया है दरअसल पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने ही रीति पाठक द्वारा 7 करोड रुपए गवन की बात को लेकर अपनी ही सरकार एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को कटघरे में खड़ा कर दिया था.
सीधी विधायक रीति पाठक ने भरे मंच से 7 करोड रुपए की गवन की बात कहते हुए राजेंद्र शुक्ला को रीवा को छोड़कर सीधी का विकास करने की बात कहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थी, इसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी.
अब इस मामले को लेकर अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी की भी एंट्री हो चुकी है, कुंज बिहारी तिवारी ने रीति पाठक को सुर्ख़ियों और लाइमलाइट में रहने वाली विधायक बताते हुए कहा है कि अगर रीति पाठक को समस्या थी तो उन्हें अपनी बात को विधानसभा में गंभीरता के साथ उठाई चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
ऐसा लगता है जैसे रीति पाठक सिर्फ सुर्खियां चाहती है कार्यवाही नहीं चाहती, कुंज बिहारी तिवारी यही नहीं रुके उन्होंने रीवा में चल रहे राजनीतिक महायुद्ध पर भी बात छेंड दी, पिछले दिनों मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति के द्वारा त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज की फोटो पर की गई करतूत पर भी कटाक्ष करते हुए इसे राजनीति पर काला धब्बा बताया है.
2 Comments