Mauganj News: मऊगंज जिले में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री, सामने आया वीडियो
Mauganj Viral Video: मऊगंज जिले में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री करने का एक वायरल वीडियो सामने आया है

Mauganj News: मऊगंज जिले में खुलेआम नशीली कफ सिरप की बिक्री करने का वीडियो सामने आया है, दरअसल विंध्य क्षेत्र इन दिनों भयंकर नशे की चपेट में है और मऊगंज जिले में भी मेडिकल नशा पैर फैला चुका है, जिसमें मऊगंज जिले का सीतापुर, फरहदा, बंजारी, खैरा, कनकेसरा जैसे दर्जनों क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हैं.
वायरल वीडियो मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दो से तीन की संख्या में नशीली कफ सिरप की बोतल लेकर ग्राहकों को दे रहा है, फिलहाल वायरल वीडियो में कफ सिरप बेचने वाले व्यक्ति का नाम अब तक सामने नहीं आया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में झुमके के लिए चोरों ने काट लिया महिला सरपंच का कान
चाय पान गोमती के बहाने बिक रही कफ सिरप
मऊगंज जिले में गांव-गांव में मेडिकल स्टोर मिले या ना मिले लेकिन कफ सिरप बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हो रही है, दरअसल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों ऐसी गोमती खुली है जो चाय पान के बहाने कोरेक्स जैसी नशीली कप सिरप की बिक्री कर रही है.
नशे पर सख्त रीवा आईजी
रीवा आईजी गौरव राजपूत के द्वारा रीवा जोन में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत रीवा आईजी गौरव राजपूत मऊगंज पहुंचे थे जहां उन्होंने नशे पर सख्त कार्यवाही करने की बात कहते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 9479997336 भी जारी किया था, अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.
One Comment