Mauganj News: मऊगंज में दर्दनाक हादसा, मामा के चिता की राख ठंडी होने से पहले भांजे की उठी अर्थी
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है जहां मामा के चिता की रख अब तक ठंडी भी नहीं हो पाई थी की भांजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है जहां मामा के चिता की रख अब तक ठंडी भी नहीं हो पाई थी की भांजे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, दरअसल या पूरा घटनाक्रम मऊगंज जिले के चौहना मोड़ के समीप घटित हुआ है.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा गाव निवासी राम सजीवन भुजवा जिसका एक सप्ताह पूर्वक खटखरी में एक्सीडेंट हो गया था लेकिन उपचार के दौरान आज यानी 27 फरवरी को उसकी मौत हो गई, मौत की खबर लगने के बाद मृतक राम सजीवन भुजवा का भांजा जग्गी लाल भुजवा निवासी खैरा अपनी पत्नी शिबू भुजवा और घर की एक अन्य महिला नेहा भुजबा के साथ स्कूटी बाइक में सवार होकर देवरा गांव मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे.
ALSO READ: एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़
अंतिम संस्कार के बाद जग्गी लाल भुजवा स्कूटी से सवार होकर दोनों महिलाओं के साथ घर आ रहा था लेकिन जैसे ही चौहना मोड़ के समीप पहुंचा तो कार के बीच टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी सवार जगी लाल भुजवा उनकी पत्नी शिबू भुजवा और नेहा भुजवा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर एमपी आरडीसी की एंबुलेंस पहुंची और तीनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया लेकिन जग्गी लाल भुजवा की उपचार दौरान मौत हो गई, वही घायल पत्नी शिबू भुजवा वा नेहा भुजबा दोनों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में प्राइवेट स्कूल की बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए छात्र
One Comment