Mauganj News: मऊगंज जिले में प्राइवेट स्कूल की बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए छात्र
MP Board Class 10th Exam: मऊगंज जिले की नाइस पब्लिक स्कूल के संचालक ने जुगाड़ और लालच के चक्कर में दसवीं के साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लिया

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक प्राइवेट स्कूल द्वारा किए गए जुगाड़ और लालच ने 7 बच्चों का भविष्य ताप लिया, दरअसल यह पूरा मामला बेहद ही हैरान करने वाला है जहां स्कूल की लापरवाही और लालच के चलते 7 बच्चे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं (MP Board Class 10th) की परीक्षा से ही वंचित हो गए.
जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत अकौरी गांव में संचालित नाईस पब्लिक स्कूल के संचालक ने एक ऐसा जुगाड़ लगाया जो अब दसवीं के साथ छात्रों पर भारी पड़ गया, नाईस पब्लिक स्कूल जो मात्र आठवीं कक्षा तक ही संचालित होती है लेकिन स्कूल संचालक ने लालच और पैसा कमाने के चक्कर में एक जुगाड़ लगाया.
ALSO READ: एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़
बिना बताए कर लिया छात्रों का एडमिशन
नाइस पब्लिक स्कूल के संचालक ने किसी को बिना बताए ही अपनी आठवीं तक की विद्यालय में कक्षा दसवीं के 12 छात्रों का भी एडमिशन कर लिया, अपनी विद्यालय में 12 छात्रों का एडमिशन करते हुए उन्हें जुगाड़ के माध्यम से स्वामी विवेकानंद स्कूल पहिलपार कटरा से अटैच किया गया,
इस दौरान स्कूल संचालक ने साल भर बच्चों से बराबर स्कूल की फीस और परीक्षा फीस भी वसूल की और बाद में दसवीं की परीक्षा से पहले पांच छात्रों को तो प्रवेश पत्र दे दिया गया लेकिन बाकी 7 छात्रों को प्रवेश पत्र ही नहीं दिया गया.
ALSO READ: Mauganj News: तालाब के किनारे बैठा रहा परिवार, 24 घंटे बाद मिला किशोर का शव
10वीं के छात्र परीक्षा से वंचित
स्कूल संचालक बार-बार गोलमोल जवाब देता रहा और अंत में 7 बच्चे दसवीं की परीक्षा (MP Board Class 10th Exam) से ही वंचित हो गए, स्कूल संचालक पर आरोप है कि उसने बच्चों द्वारा दी गई फीस और परीक्षा फीस को हजम कर लिया, स्कूल संचालक ने इस फीस को स्वामी विवेकानंद स्कूल में जमा ही नहीं कराया जिसके कारण बच्चों को प्रवेश पत्र ही नहीं मिला और वह परीक्षा से वंचित हो गए.
इन छात्रों को नहीं मिला प्रवेश पत्र
बोर्ड परीक्षा से पहले 5 इन छात्रों ने स्कूल संचालक को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया और बाद में मालूम चला कि अकुल शुक्ला,अशीष पटेल, साहिल पटेल, सुभम साकेत, अंकिता पटेल, राजभान साकेत, आशीष यादव प्रवेश पत्र ही नहीं आया जिसके कारण वह दसवीं की परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
बरसाती कुकुरमुत्ता की तरह खुली प्राइवेट स्कूल
मऊगंज जिले में बरसाती कुकुरमुत्ता की तरह प्राइवेट स्कूल गली गली और मोहल्ले-मोहल्ले में संचालित हो रही है जहां ज्यादातर स्कूल अपने बच्चों को दूसरे स्कूल से अटैच करते हुए बराबर हर महीने फीस भी वसूल करती हैं, ज्यादातर प्राइवेट स्कूल ऐसी भी हैं जहां मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है, फिलहाल इन हताश और निराशा बच्चों ने इस पूरे मामले की शिकायत नईगढ़ी थाना प्रभारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मऊगंज कलेक्टर, मऊगंज पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा से की है.
2 Comments