Mauganj News: तालाब के किनारे बैठा रहा परिवार, 24 घंटे बाद मिला किशोर का शव
SDRF टीम की तलाशी दौरान तालाब में डूबे किशोर का 24 घंटे बाद मिला शव, मऊगंज थाना क्षेत्र के अटरिया शिव प्रसाद गाव की घटना

Mauganj News: मऊगंज जिले के अटरिया शिवप्रसाद में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई थी जहां दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया 12 वर्षीय किशोर डूब गया, तालाब का खनन कर मिट्टी तो निकाल लिया गया था लेकिन उसमें घाट का निर्माण नहीं कराया गया था, जिसके कारण तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था और किशोर नहाते वक्त गहरे तालाब में डूब गया.
यह घटना 26 फरवरी दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास को घटित हुई थी काफी देर तक परिजनों ने तालाब की गहराई में तलाश किया, लेकिन किशोर का शव नहीं मिला जिसके बाद रीवा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब की गहराई से पीयूष साहू का शव निकाला गया.
24 घंटे से तालाब के किनारे बैठा रहा परिवार
अटरिया शिव प्रसाद गाव निवासी किशोर पियूष साहू अपने साथियों के साथ गाव स्थित तालाव मे नहाने गया था, नहाते समय वह तालाब मे डूब गया, पुलिस और ग्रामीण काफी तलाश किये पर किशोर का कही पता नही चला.
जिसके बाद रीवा से एसटीआरएफ टीम बुलाई गई, टीम ने काफी तलाश करने के बाद तालाब मे डूबे किशोर का शव ढूढ निकाला. पिछले 24 घंटे से पूरा परिवार तालाब के किनारे भूखा प्यासा बैठा रह गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को सिविल अस्पताल मऊगंज भिजवा दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
One Comment