Tesla का मार्केट खाने वाली कंपनी का भारत मे भी है दबदबा, टाटा हुंडई और महिंद्रा के लिए बन सकती है मुसीबत,
घरेलू बाजार में एक ऐसी कार निर्माता कंपनीं की एंट्री पहले ही हो चुकी है जिसे इलेक्ट्रिक कार के क्षेत्र में सबसे ऊपर देखा जाने लगा है. क्योंकि भारत की देशी कंपनी भी इसी कंपनीं की बैट्री को अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल कर रही है. चलिए डिटेल से जानतें हैं.

BYD Electric Car: अब धीरे धीरे भारत के लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पसंद करना शुरू कर रहें हैं. ऐसे में महिंद्रा ने भी अपनी दो तगड़ी गाड़ियों (Mahindra BE6 And XEV 9e) को लांच करके बड़ा हाथ मारा है. इसके अलावा इस समय टाटा भी कई ईवी गाड़ियों की पहले से बिक्री करता है.
और अब टेस्ला की भी भारत मे एंट्री होने वाली है. ऐसे में भारत मे पहले से BYD की एंट्री हो चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि BYD ऐसी कंपनीं जो ग्लोबल मार्केट में पहले ही टेस्ला को काफी टक्कर देती आ रही है. और अब भारत मे अपना पैर पसारने की तैयारी में है.

भारत मे ये कंपनीं काफी दिनों से अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है. लेकिन किसी वजह से अभी तक भारत मे अपना प्लांट स्थापित नही कर पाई है. लेकिन एक बात तो हर किसी को माननी पड़ेगी, कि जिस दिन इस कंपनीं का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत मे स्थापित हो गया,
उस दिन सभी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं को इससे मुकाबला करना काफी मुश्किल हो सकता है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है BYD की टेक्नोलॉजी, कम कीमत में तगडे फ़ीचर्स और तगड़ी रेंज.
ALSO READ: बंद हुई Maruti Suzuki Ciaz? आखिर क्या हुआ ऐसा जो कंपनीं ले रही इतना बड़ा फैसला! जानिए डिटेल
भारत मे बिकने वाली BYD Cars (BYD Cars In India)
भारत मे BYD फिलहाल 4 गाड़ियों की बिक्री के तौर पर उपलब्ध करा रहा है. अगर आपका सवाल है कि BYD भारत मे किन किन गाड़ियों की बिक्री करता है. तो आइये जान लेतें है.
इस समय भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD अपनी Sealion 7, BYD Seal, BYD Atto 3 और BYD e Max 7 को बिक्री करने के लिए उपलब्ध करा रहा है.
ALSO READ: महिंद्रा स्कार्पियो के लिए 5 लाख डाउन-पेमेंट देने पर कितनी बनेगी किस्त, जाने पूरा गुणा भाग
3 Comments