महिंद्रा स्कार्पियो के लिए 5 लाख डाउन-पेमेंट देने पर कितनी बनेगी किस्त, जाने पूरा गुणा भाग
अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो लेना चाहतें हैं. और 5 लाख का डाउन पेमेंट करतें हैं. तो आइये क़िस्त के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए. जिससे आप अपना वजट बना सकें. और इस एसयूवी को घर ला सकें.

महिद्रा स्कोर्पिओ डाउन-पेमेंट और क़िस्त: घरेलू बाजार में हर जगह Scorpio Classic और Scorpio N का जलवा है. सड़कों में हर जगह इस समय यही दोनो गाड़ियां दिखाई देती है. अगर घरेलू बाजार में एक फुल साइज एसयूवी की बात करें तो महिंद्रा के इस

एसयूवी की बिक्री तगड़ी होती है. जिन लोगो के पास पार्किंग की पूरी सुविधा है और वजट में कोई दिक्कत नही है तो उन्हें यही गाड़ी पसंद आती है. अगर आप भी खरीदना चाहतें हैं तो 5 लाख के बाद कितनी क़िस्त बनेगी. आइये पूरा गुणा भाग जान लेतें हैं.
ALSO READ: महिंद्रा स्कार्पियो एन ब्लैक एडिशन जल्द होगा लांच, बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा सेल्स
महिंद्रा स्कार्पियो एन कीमत
अगर महिंद्रा स्कार्पियो एन के डीजल बेस मॉडल की बात की जाए यह वेरिएंट इस समय दिल्ली में लगभग 17,25,202 रुपये का मिल जाता है. अगर इसी कीमत को मान लिए जाए तो आइये अब इसके क़िस्त के बारे में पूरी डिटेल जान लेतें हैं.
महिंद्रा स्कार्पियो एन डाउन-पेमेंट और क़िस्त
अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो एन के लिए 5 लाख का डाउन-पेमेंट करते हैं. और 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें है. और मान लीजिए बैंक आपको 9.8 फीसदी ब्याज की दर से आपकी गाड़ी को फाइनेंस करता है तो आपको प्रतिमाह 20,213 रुपये देना होगा.