Vi 5G Service हुई शुरु, इन शहरों के लोगों की हुई मौज, जानिए बेनिफिट
रिपोर्ट्स के अनुसार अब वीआई भी दूसरी कंपनियों के तरह 5G नेटवर्क के क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाने के लिए तैयार है. Vi यूजर्स को अब बढ़ी खुशखबरी मिलने बाली है. आईये जानतें है किन शहरों में Vi 5G Service पहले से चालू है और किन शहरों में अभी चालू की गई है.
Vi 5G Service: भारत मे 5G सार्विस को 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया था लॉन्च होने के बाद एयरटेल और रिलायंस जिओ अपने 5G सर्विस को तुरंत ही रोलआउट करना शुरू कर दिया था लेकिन वीआई इस रेस में अपनी फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से इस रेस में पीछे हो गई थी.
लेकिन अब वीआई भी जल्द अपने सभी ग्राहकों के लिए खुशी की खबर लेकर आने बाली है क्यों कि Vi की 5G सर्विस पहले ही कुछ शहरों में चालू है इसके अलावा कुछ नए शहरों में भी चालू कर दी गई है. इसके अलावा मार्च 2025 तक वीआई 17 नए सर्किलों में 5G सर्विस शुरू कर देगा.
Vi 5G Service
कंपनीं के द्वारा इस 5G सर्विस को लांच करने के बाद VI तीसरी कंपनीं बन गई है जो 5G सर्विस को ऑफर कर रही है. जबकि यह रोलआउट 2 साल बाद किया गया है. इस समय पूरे देशभर में लेटेस्ट जेनरेशन सेलुलर नेटवर्क 17 लाइसेंस्ड सर्विस एरिया में उपलब्ध कराया गया है.
Vi 5G Service बेनिफिट्स
वीआई का 5G नेटवर्क 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम पर शुरू हुआ है. इसके अलावा कंपनी की यह सर्विस केवल 475 का पेपर प्लेन लेने वाले यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है और REDX 1101 प्लान के साथ पोस्टपेड यूजर्स भी इस सर्विस का आनंद उठा पाएंगे. हालांकि इसके बेनिफिट्स के बारे में हाल फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Vi 5G Service इन शहरों में हुई शुरू
वीआई की 5G सर्विस दिल्ली चेन्नई पुणे और जालंधर में शुरू हो चुकी है इसके अलावा कुछ ऐसे शहर भी है जहां हाल ही में सर्विस मिलना शुरू हुई है हालाकि यह सर्विस पूरे शहर में नही शुरू हुई है बल्कि किसी शहर के किसी एक एरिया में शुरू की गई है,
जिनके नाम क्रमशः जयपुर, कोलकाता के सेक्टर V और साल्ट लेक, करनाल, केरल के थ्रीक्काकारा और कक्कनाड, लखनऊ, आगरा, इंदौर, अहमदाबाद, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, पटना, मुम्बई के वर्ली, मरोल और अंधेरी ईस्ट, बेंगलुरु, जालंधर, चेन्नई, पुणे, दिल्ली के चरण, इंडिया गेट और प्रगति मैदान में यह 5G सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा जल्द ही वीआई कई शहरों में 5G सर्विस शुरू करने बाली है.
Vi 5G Service बाकी शहरों मे कब होगी शुरू
वीआई जल्द ही कई शहरों में 5G सर्विस शुरू करने बाली है. इसके अलावा मार्च 2025 तक वीआई कई और नए सर्किलों में 5G सर्विस शुरू कर सकता है.
One Comment