Powerful Hyundai Creta EV Launched: 473 किलोमीट रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स
पॉपुलर कार निर्माता कंपनीं हुंडई ने आपकी सबसे ज्यादा बिक्री की जानें बाली एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार (Hyundai Creta EV) को लांच कर दिया है. आइये डिटेल से इस एसयूवी के बारे में जानतें हैं.

Hyundai Creta EV Launched: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने बाली दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनीं हुंडई ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta के इलेक्ट्रिक अवतार को Auto Expo 2025 में लांच कर दिया है.
ICE वर्जन में तो इस Hyundai Creta की हमेशा से डिमांड रही है. इसी डिमांड को देखते हुए Hyundai ने Creta EV को लांच कर दिया है. आइये इस एसयूवी की कीमत फ़ीचर्स और बैटरी रेंज के बारे में जान लेतें हैं.
Hyundai Creta EV फ़ीचर्स
Creta Electric की फ़ीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में कंपनीं ने भर भर के फ़ीचर्स दिए है जो लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करने बाला है. Creta EV में एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल की, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 10.25 इंच
ALSO READ: Tata Sierra: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई टाटा सिएरा, तगड़ी लुक और तगडे फ़ीचर्स से है लैस
की ड्यूल कर्वीलिनीयर स्क्रीन, वॉइस कमांड जिसमे 268 भाषाओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा इस एसयूवी में एम्बिएंट लाइट, 10.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग कंसोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा और भी कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Best Upcoming Cars in India 2025: भारत मे इस साल एंट्री लेंगी ये 5 तगड़ी कारें, जानें डिटेल
Hyundai Creta EV बैटरी रेंज
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक विकल्प दिया गया है. जिसमे से एक 42 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 390 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है. इसके अलावा इस एसयूवी में दूसरा बैटरी पैक 51.4 kWh का मिल रहा है, जो फुल चार्ज होने पर 473 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.
ALSO READ: New Ford Everest 2025: फार्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने जल्द होगी इस एसयूवी की एंट्री, जानें डिटेल
Hyundai Creta EV कीमत
Bharat Mobility 2025 के दौरान लांच हुई Hyundai Creta Electric को कुल पांच वेरिएंट में लांच किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये हैं. वहीं Creta EV Top Model Price 23.49 लाख रुपये है.
One Comment