Madhya Pradesh

Saurabh Sharma Case: आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक और बड़ी कार्यवाही, पूर्व सब रजिस्ट्रार के घर ED की रेड

Saurabh Sharma Case: ग्वालियर आरटीओ के पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के मामले में ED के द्वारा पूर्व सब रजिस्टार रहे केके अरोड़ा के घर पर की गई रेड की कार्रवाई

Saurabh Sharma Case: ग्वालियर आरटीओ की पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है ईडी-सीबीआई के द्वारा लगातार सौरभ शर्मा से जुड़े हुए लोगों की पताशाजी की जा रही है इसी क्रम में एक बार फिर से ED के द्वारा सौरभ शर्मा के जीजा के करीबी और पार्टनर रहे पूर्व सब रजिस्टार के घर पर बड़ी कार्यवाही की गई है.

यह रेड की कार्यवाही शुक्रवार रात 11:00 के लगभग ख़त्म हुई, इस दौरान ऐसा कहा जा रहा है कि ED अपने साथ संपत्ति से जुड़े हुए कई सारे दस्तावेज बैग में भरकर अपने साथ ले गई है, माना जा रहा है कि सब रजिस्ट्रार का भी सौरभ शर्मा से कनेक्शन था.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आदतन अपराधी पर हुई NSA की कार्यवाही

ED के द्वारा शुक्रवार को भोपाल सहित ग्वालियर के साथ कई जगह पर रेड की कार्यवाही की गई जिसमें ग्वालियर में रहे पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोड़ा के मुरार CP कॉलोनी में मौजूद घर पर भी या कार्रवाई की गई, दौरान ED के अधिकारियों ने पूरे घर को अच्छे से चेक किया और माना जा रहा है कि इस जांच में भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात सहित बेनामी संपत्तियों के कागजात मिले हैं.

ALSO READ: Rewa Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date: रीवा नवोदय विद्यालय कक्षा आठवीं प्रवेश परीक्षा तिथि

जेबरात की तौल के लिए बुलाया गया सुनार

रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्टर केके अरोरा के घर से ED को कुछ दस्तावेज के साथ-साथ भारी मात्रा में सोने चांदी के गहने मिले हैं जिसकी तौल करने के लिए देर रात एक सुनार को बुलाया गया था जो की केके अरोड़ा के घर के भीतर गया, फिर वह काफी देर बीत जाने के बाद बाहर आया माना जा रहा है कि एक बार फिर से भारी मात्रा में अवैध संपत्ति उजागर हो सकती है.

ALSO READ: All New Tata Sierra: Hyundai Creta और MG Hector को कड़ी टक्कर देने 17 जनवरी को लांच होगी टाटा सिएरा, जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!