Business News

Hyundai Creta Electric के बेस मॉडल में भी मिलतें हैं जबरदस्त फ़ीचर्स, जानिए सभी डिटेल

घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी Hyundai Creta Electric के बेस वेरिएंट में भी जबरदस्त फ़ीचर्स ऑफर करती है. आइये इसकी कीमत और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta Electric Base Variant: घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई की तरफ से कई सारी फ़ीचर्स बाली गाड़ियों को ऑफर किया जाता है. आज Hyundai के पास हर सेगमेंट की गाड़ियां है.

Even the base model of Hyundai Creta Electric has amazing features
Even the base model of Hyundai Creta Electric has amazing features

इसलिए हर तरह के ग्राहकों के लिए हुंडई पहली पसंद बनी बैठी है. अपनी कंपनीं ने हालहि में सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली एसयूवी Hyundai Creta के electric अवतार को पेश किया गया है.

लेकिन कंपनीं Hyundai Creta Electric के बेस वेरिएंट में भी जबरदस्त फ़ीचर्स ऑफर करती है. आइये इसकी कीमत और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.

Even the base model of Hyundai Creta Electric has amazing features

Hyundai Creta Electric Executive Variant के फ़ीचर्स

क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट को Executive के नाम से पेश किया गया है. इस वेरिएंट में फ्लोटिंग कंसोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्‍ड, क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्‍टार्ट स्टॉप एंड स्‍मार्ट की,

पुश बटन स्‍टार्ट, इलेक्‍ट्रिकली फोल्‍डेबल-एडजस्‍टेबल-ऑटो फोल्‍डिंग साइड मिरर, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट आर्मरेस्‍ट के साथ कूल्‍ड स्‍टोरेज, रियर एसी वेंट, पावर विंडो, टिल्‍ट एंड टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर,

10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, , ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

कब हुई थी Hyundai Creta Electric लांच

हुंडई की पॉपुलर एसयूवी hyundai Creta का इलेक्ट्रिक अवतार 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान लांच की गई थी.

Hyundai Creta Electric की कीमत

हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है. घरेलू बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला Mahindra BE6 और Tata Curvv Ev से होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!