Mauganj News: मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कुछ इस तरह से आयोजित हुआ शिशु नगरी समारोह
मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विद्या भारती की योजना के तहत शिशु नगरी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया
Mauganj News: मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विद्या भारती की योजना के तहत शिशु नगरी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए प्रदर्शनी भी लगाई, मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिशु नगरी कार्यक्रम में कक्षा अरुण उदय से लेकर द्वितीय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक व्यवस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें विज्ञान प्रयोगशाला, चित्र पुस्तकालय, वस्तु संग्रहालय, आदर्श घर, आदर्श विद्यालय, कार्यशाला, बगीचा के साथ-साथ तरण ताल का प्रदर्शन किया गया.
ALSO READ: Mp Weather Update: दिन में धूप रात में ठंड और यहां है बारिश का अलर्ट, जानिए 22 जनवरी के मौसम का हाल
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए अतिथियों और अभिभावकों के द्वारा शैक्षिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया. दरअसल ज्ञान के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा देने वाली सरस्वती शिशु मंदिर मऊगंज में आयोजित शिशु नगरी कार्यक्रम की रूप रेखा विद्यालय के आचार्य भूषण पांडे एवं धर्मेंद्र द्विवेदी के द्वारा तैयार की गई थी,
शिशु नगरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीरज खरे, अध्यक्ष डॉ मंगला प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि रवि मिश्रा, व्यवस्थापक अशोक कुमार पांडे, ज्ञानेंद्र तिवारी (प्राचार्य सरस्वती पुरम रीवा) एवं विद्यालय के प्राचार्य रावेन्द्र शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मंगला प्रसाद सिंह ने बच्चों के मेहनत एवं प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए शुभाशीष प्रदान किए, भैया बहिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया.
ALSO READ: MPPSC Result 2022: मां-बाप के सपने को साकार कर मजदूर की बेटी बनी आबकारी उप निरीक्षक
इस दौरान पूरे कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के आचार्य संजय त्रिपाठी, धर्मेंद्र द्विवेदी, भूषण पांडे, सुभाष मिश्रा, दिलीप मिश्रा प्रमोद मिश्रा अरुण वर्मा विजयपाल सिंह सहित विद्यालय की दीदी (शिक्षिका) मीता पांडे, अनीता मिश्रा शांति पांडे छाया सिंह के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे.
One Comment