Mauganj News: मऊगंज जिले में शुरू हुआ एसपी हटाओ अभियान!, धरने पर बैठ सकते हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम
मऊगंज जिले में जारी हुआ अजब गजब तबादला आदेश पुलिस लाइन में बैठे रह गए निरीक्षक उप निरीक्षकों को मिल गई थाने की कमान

Mauganj News: मऊगंज जिले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के समर्थकों द्वारा “एसपी हटाओ मऊगंज बचाओ” अभियान की शुरुआत हो गई है, कार्यकर्ताओं की मांग पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 25 जनवरी को एसपी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ सकते हैं.
मऊगंज जिले में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है इस चिंगारी में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश ने घी डालने का काम कर दिया है, दरअसल मऊगंज पुलिस लाइन में बैठकर महीने भर से निरीक्षक खाक छान रहे हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक के द्वारा उप निरीक्षकों को थाने की कमान सौंप दी जाती है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से देर शाम एक तबादला सूची जारी की गई जिसमें मऊगंज पुलिस थाने से कुछ दिन पूर्व निलंबित हुए निरीक्षक राजेश पटेल को शाहपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है, इसी तरह से शाहपुर थाने में पदस्थ रहे उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र पटेल को खटखरी चौकी की कमान सौंप दी गई है तो वहीं मऊगंज मुख्यालय का थाना मऊगंज जहां उप निरीक्षक संदीप भारतीय को थाना प्रभारी बनाया गया है.
इस पूरे विवाद का कारण यह भी है कि मऊगंज थाना प्रभारी बनाए गए संदीप भारतीय मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के गनमैन कुलदीप पटेल के सगे रिश्तेदार भी हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कुछ इस तरह से आयोजित हुआ शिशु नगरी समारोह
दरअसल मऊगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया तबादला आदेश इसलिए सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि पुलिस लाइन में निरीक्षक कई महीनो से बैठकर खाक छान रहे हैं, लेकिन दूसरे जिले से तबादला लेकर आने वाले संदीप भारतीय को मऊगंज पुलिस थाना की कमान दे दी जाती है.
तबादला आदेश के बाद आरोपों से घिरे मऊगंज विधायक
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर हमेशा से ही आरोप लगाते आए हैं कि उनके दबाव पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक के द्वारा तबादले किए जाते हैं, लेकिन इसी बीच संदीप भारतीय को मऊगंज थाना प्रभारी बनाए जाने के बाद एक बार फिर से बवाल मच गया है, दरअसल संदीप भारतीय जो की पटेल समाज से आते हैं जिसके कारण एक बार फिर से मऊगंज विधायक पर जातीयता का आरोप लगने लगा है.
धरने पर बैठ सकते हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
मऊगंज जिले के देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पिछले दिनों मऊगंज जिले में फैली आराजकता को गिनाते हुए कैमरे में कैद हुए थे, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि 25 जनवरी को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने समर्थकों के साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना दे सकते हैं.
दरअसल देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने पिछले दिनों अपने बयान के माध्यम से मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया था, गिरीश गौतम का कहना है कि मऊगंज जिले के प्रशासनिक अधिकारी नेताओं के दबाव में आकर काम कर रहे हैं, पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि 25 जनवरी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू किया गया “एसपी हटाओ मऊगंज बचाओ” अभियान के तहत खुद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एसपी कार्यालय में धरना देंगे.
2 Comments