Pushpak Express Accident: एक बार फिर बड़ा रेल हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह से नीचे कूदे यात्री
Maharastra Train Accident News Hindi: महाराष्ट्र से एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) सामने आया है. जहां पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express Train) में आग लगने की अफवाह ऐसे फैल गई, जिसके चलते कई यात्री ट्रेन से नीचे कूदने लगे. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई.
Pushpak Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुधवार की शाम लगभग 4:30 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया, इस हादसे में 8 से 10 लोगों के मौत की खबर निकलकर सामने आ रही है और करीब 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र जलगांव के परधाडे रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express Train) पहुंची तो यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई की ट्रेन में आग लगी है, जिसके बाद यात्रियों ने घबरा कर ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया.
ALSO READ: Airtel New Recharge Plan: महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल लेकर आया सिर्फ Voice Call और SMS बाला प्लान
Pushpak Express Accident
यह घटना सर्प टर्न में हुई जिसके कारण यात्रियों को दूसरी ट्रेन आने का पता ही नहीं लगा और बगल के ट्रैक से निकल रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Karnataka Sampark Kranti Express Train) ने कई लोगों को कुचल दिया, इस घटना में न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक 8 से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है तो वही 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
VIDEO | Pushpak Express train mishap: Visuals from the spot near Pachora station, where several passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express, claiming at least 10 lives. pic.twitter.com/jgIIZIyaz1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
इस वजह से ट्रेन में उठा था धुआं
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (Karnataka Sampark Kranti Express Train) यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (Pushpak Express Train) लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी तभी पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने सिग्नल पर ब्रेक लगाया, जिसके कारण ट्रेन के पहियों से धुआं निकला इसी वजह से अफवाह फैल गई की ट्रेन में आग लगी हुई है और घबराकर लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगे.
आग की खबर के बाद ट्रेन में भगदड़ का माहौल निर्मित हो जाता है और जैसे ही लोग ट्रेन से कूद कर दूसरी तरफ भगाने के लिए दौड़ते हैं तभी बगल से निकल रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया.
ALSO READ: Mp Weather Update: दिन में धूप रात में ठंड और यहां है बारिश का अलर्ट, जानिए 22 जनवरी के मौसम का हाल
One Comment