Mauganj News: पटवारी और आरआई ने सड़क से लगी भूमि को कर दिया गायब, किसान को 15 लाख का नुकसान
मऊगंज तहसील क्षेत्र के छुहिया गाव निवासी किसान अपनी भूमि बचाने पटवारी वा आरआई की सिकायत लेकर पहुंचा कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम से भी कर चुका है शिकायत
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार प्रदेश की राजस्व व्यवस्था को सुधार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी मऊगंज जिले के किसान राजस्व संबंधित समस्याओं के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं.
ताजा मामला मऊगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैहा के छुहिया से सामने आया है जहां का एक किसान अपनी भूमि बचाने के लिए पहले एसडीएम और अब कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहा है किसान ने बताया कि इसके पूर्व वह एसडीएम को भी शिकायती पत्र दिया था पर वहा से न्याय नहीं मिली तो अब मऊगंज कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं.
ALSO READ: MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की नई गाइडलाइन इस उम्र के बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा
पीडित किसान रामरूप भारती जो छुहिया गाव के निवासी है, सरैहा हल्का पटवारी रामाश्रय कोल और आरआई नीलेन्द्र सिंह के ऊपर उन्होंने गलत तरीके से नक्शा तरमीम कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. किसान रामरूप भारती का आरोप है की सड़क से जुड़ी मेरी और मेरे भाईयो की जमीन थी जिसे पटबारी और आरआई मिलकर गलत ढंग से नक्शा तरमीन कर दिए.
हमारे परिवार के ही पारसनाथ को लाभ पहुचाने के लिऐ उनकी जमीन हमारे जमीन से पीछे थी तो उनकी जमीन सड़क से जोड़ दिए और हमारी जमीन सड़क से दूर कर दिए, इसमें लगभग 15 लाख रुपए कि हमारी छति पटवारी और आरआई द्वारा की गई, इसके साथ ही उन्होंने और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ALSO READ: MP Breaking: मध्य प्रदेश के शहडोल में रेल हादसा, कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
सड़क से लगी भूमि हो गई गायब
किसान रामस्वरूप भारती द्वारा बताया गया कि पटवारी रामाश्रय कोल एवं राजस्व निरीक्षक नीलेंद्र सिंह के द्वारा पैसा लेकर गलत तरीके से नक्शा तरमीम किया गया है क्योंकि सड़क से लगी हुई भूमि का मूल्य ₹50000 प्रति डिसमिल है वही सड़क से दूर स्थित भूमि 6 से 7 लाख रुपए एकड़ में बिक रही है इसलिए पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसे लेकर सड़क से लगी हुई भूमि को गायब कर दिया गया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, जिले के आठ अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस