MP Breaking: मध्य प्रदेश के शहडोल में रेल हादसा, कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
Train Accident In Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हुआ रेल हादसा कोयले से लोड मालगाड़ी पटरी से उतरी, शहडोल रेलवे स्टेशन यार्ड की घटना
MP Breaking: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर है जहां एक रेल हादसा हुआ है यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मालगाड़ी कोयला भरकर शहडोल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. मिली जानकारी के अनुसार शहडोल रेलवे स्टेशन (Shahdol Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक रेल यार्ड में कोयले से लोड मालगाड़ी जो छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही थी, इस दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड के समीप मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए.
ALSO READ: MP Breaking: कलेक्टर रुचिका चौहान की बड़ी कार्यवाही, एक साथ 27 पटवारी को दिया नोटिस
इस हादसे में दूसरे ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है जिस ट्रैक पर यह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Train Accident In Shahdol) हुई है उसी के समीप स्थित चार और रेल लाइन प्रभावित हुई है. हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
हालांकि अब तक इस पूरे घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, रेलवे अमला मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
One Comment