Mauganj News: खबर का हुआ असर, चंद मिनटों में बदल गया तबादला आदेश, सनत द्विवेदी बनाए गए मऊगंज थाना प्रभारी
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने चंद मिनटों में बदल दिया तबादला आदेश, अब सनत द्विवेदी होंगे मऊगंज थाना के नए प्रभारी

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश में चंद्र मिनट के भीतर ही परिवर्तन कर दिया गया, दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा अजब गजब तबादला आदेश जारी किए जाने की खबर प्रसारित की गई थी, इसके कुछ ही मिनट बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने तबादला आदेश में परिवर्तन करते हुए संदीप भारतीय की जगह सनत द्विवेदी को मऊगंज थाना प्रभारी बना दिया है.
बता दें कि मऊगंज एसपी रसना ठाकुर के द्वारा देर शाम एक तबादला आदेश जारी किया गया था, यह तबादला आदेश जारी होते ही विवादों में फंस गया, तबादला आदेश में मऊगंज जिला मुख्यालय के मऊगंज थाना की कमान संदीप भारतीय को दी गई थी, संदीप भारतीय मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के गनमैन कुलदीप पटेल के रिश्तेदार थे, खबर प्रसारित होने के बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने तबादला आदेश में संशोधन करते हुए सनत द्विवेदी को मऊगंज थाने का नया प्रभारी बनाया है.
25 जनवरी को धरने पर बैठेंगे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
देवतलाव विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मऊगंज जिले में फैली अराजकता के खिलाफ मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना देने जा रहे हैं, इस दौरान 25 जनवरी को धरना के बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर से संविधान की प्रस्तावना पर सवाल भी करेंगे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कुछ इस तरह से आयोजित हुआ शिशु नगरी समारोह
One Comment