Mauganj News: मऊगंज जिले में आग ने मचाया तांडव, फायर ब्रिगेड के अभाव से दो घर जलकर खाक
मऊगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया गाव मे आग ने मचाया तांडव, देखते ही देखते जल गये दो घर, गृहस्ती का सारा समान हो गया रख, समय पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड
Mauganj News: मऊगंज थाना क्षेत्र के कन्हैया गांव में आग ने ऐसा तांडव मचाया की देखते ही देखते दो घर जलकर खाक हो गए. घर के अंदर रखा आभूषण बर्तन सहित गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया. हल्ला गुहार सुनकर स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े पर सफल नहीं हो पाये और आग उग्र रूप धारण कर ली. मौके पर पुलिस 100 डायल पहुंची फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई पर फायर विकेट 3 घंटे बाद पहुंची पर तब दोनों घरो का परिवार बेघर होकर सड़क पर आ चुका था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की खेप के साथ तीन गिरफ्तार
बताया जाता है कि तीन-चार अप्रैल की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे कन्हैया गांव निवासी प्रेमवती यादव के घर में आग लग गई।जैसे ही आग लगने की जानकारी हुई तो गांव में हल्ला गुहार मच गया. गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर आग नहीं बुझ पाई और समीप पर ही स्थित जितेंद्र यादव के मकान को भी आग ने अपनी चपेट पर ले लिया. दोनों घर धू-धू कर जलने लगे।फायर ब्रिगेड अगर समय से पहुंच जाती तो शायद इतनी बड़ी छति ना होती.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, 20 वर्षों से सक्रिय हैं गिरोह
मऊगंज की फायर ब्रिगेड खराब साहब मौन
मऊगंज जिला 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था. कहाने को मऊगंज जिला है पर अधिकारियों की लापरवाही मऊगंज जिले वासियों पर भारी पड़ रही है. फायर ब्रिगेड खराब है और साहब मौन धारण किये हुऐ है. 4 माह से मऊगंज नगर परिषद की फायर ब्रिगेड खराब पड़ी है.
चालक घनश्याम मरम्मत के लिए एक दर्जन से ज्यादा आवेदन सीएमओ महेश पटेल को दे चुका है पर नगर परिषद मऊगंज में कमीशन का खेल इस कदर हावी है कि इसके चक्कर में फायर ब्रिगेड की मरम्मत नहीं हो सकी और आज मऊगंज जिला मुख्यालय में एक फायर ब्रिगेड तक नहीं है. प्रतिदिन आगजनी की घटना लगातार घट रही है मनगवा और हनुमना की फायर ब्रिगेड तब पहुचती है जब सबकुछ जलकर खाख हो जाता है.