MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम 19 जिले में आंधी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की चेतावनी से मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बढी किसने की चिंता, आंधी और बारिश का अलर्ट - MP Weather
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. भारतीय महाद्वीप के उत्तरी इलाके में उठने वाले तूफान के बादल मध्य प्रदेश में आने वाले हैं. जिसके चलते एमपी के कुल 19 जिलों में तेज आंधी और बारिश का असर देखने को मिलेगा. जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद किसानो की चिंता भी बढ़ गई है.
मध्य प्रदेश के 19 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी – MP Weather
मौसम विभाग ने एमपी के 19 जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट, नर्मदापुरम, डिंडोरी, खंडवा, नरसिंहपुर, सागर, उमरिया, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, शहडोल, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर में बादल बारिश करेंगे और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में हर साल बारिश होती है पिछले 10 साल के रिकॉर्ड की बात करें तो 7 सालों में अप्रैल के महीने में बरसात हुई है. इस बार भी अप्रैल महीने में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
One Comment