Mauganj News: मऊगंज जिले की पहली होली पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने जिले वासियों से की यह अपील
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने किये अपील
Mauganj News: होली का त्यौहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इस बार की होली मऊगंज जिले की पहली होली है जिसको देखते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से अपील की है एसपी वीरेंद्र जैन ने कहा है कि सभी शांति और आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाए.
होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मऊगंज पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. जिले के सभी पुलिस थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. जहां सभी से शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई है.
तेज वाहन चलाने की वजह से एक्सीडेंट की घटनाएं घटती हैं. जिसे रोकने के लिए पुलिस हर संभव पहल करेगी. हुड़दंग रोकने के लिए चौराहा में पुलिस का पहरा रहेगा. होली का त्यौहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. त्योहार को त्यौहार की तरह मनाऐ नशे से दूर रहे और तेज गति से वाहन ना चलाएं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने किये अपील #holi24 #MPNews pic.twitter.com/p8tvIsbsX3
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) March 22, 2024
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का आदेश जिले में लागू हुई धारा 144
मऊगंज जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्र
मऊगंज जिले के कुछ ऐसे चिन्हित स्थान है जहां अक्सर होली के दिनों एक्सीडेंट सहित हुल्लड़ बाजी की घटनाएं सामने आती है. इन स्थानों पर इस बार पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
- मऊगंज थाना – पन्नी पथरिहा, दुवगवां कुर्मियान हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप,चाक मोड़, बरहटा मोड़, भाठी रोड स्थित दुवे चौराहा, बराव रोड, घुरेहटा बाईपास, पटेहरा, कन्हैया बंधा, पहाड़ी निरपति सिंह, बहेराडाबर.
- लौर थाना – तड़ौरा, तमरी मोड़ बेलहाई, खैरा, रजिगवा, सीतापुर, ढनगन, नौढिया, सहित एक दर्जन स्थान ऐसे हैं जहां एक्सीडेंट सहित हुड़दंग की घटनाएं होली के दिन अक्सर घटती हैं.
- नईगढी – बहुती प्रताप, लालगंज मोड़, बस स्टैंड नईगढी, डिहिया, रामपुर, अकरिया, जोधपुर, भीर,सहित दर्जनो गाव.
- शाहपुर – शाहपुर बाजार, हटवा पतुलखी, खटखरी, चौहना, पहाड़ी, बराव, बिछरहटा, तेदुआ.
- हनुमना – हनुमना बाईपास, अर्जुनपुर, प्रतापगंज, हाटा, पाती, घोघम, पिपराही, गोरमा बंधा मोड़,बैढैया मोड़.
Congress Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 52 प्रत्याशियों की दूसरी सूची
One Comment