Madhya Pradesh

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 16 पटवारी निलंबित, तहसीलदार और आरआई को जारी हुई नोटिस

Satna Collector Anurag Verma: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 पटवारी को निलंबित कर दिया है साथ तीन तहसीलदार और 9 री को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है

Satna News: मध्य प्रदेश में इन दिनों राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में भूमि संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, इस दौरान राजस्व महा-अभियान में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सतना जिले में बड़ी कार्यवाही की गई है, सतना कलेक्टर ने जिले में राजस्व विभाग के तहसीलदार आरआई और पटवारी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 पटवारियों को निलंबित कर दिया है वही तीन तहसीलदार एवं आरआई को शोकोर्ट नोटिस जारी कर वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

ALSO READ: Rewa Lokayukta Action: रीवा जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, लेखपाल 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दरअसल सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा (Satna Collector Anurag Verma) राजस्व अभियान की समीक्षा करते हुए पाया कि तीन तहसीलदारों के प्रभार क्षेत्र में लापरवाही पाई गई है जिसके बाद उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है इसके अलावा पांच रेवेन्यू इंस्पेक्टर आरआई का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तरह से 16 पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है. कलेक्टर द्वारा उचेहरा, रामपुर बघेलान और बिरसिंहपुर के तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर आरआई रामपुर बाघेलान, रहिकवारा, शिवराजपुर, सतना, सिंहपुर, कोटर और चित्रकूट, धारकुंडी, चोरहटा, जैतवारा, छिबोरा, बिरसिंहपुर का वेतन रोका गया है. इसी तरह से मौहारी कटरा, सज्जनपुर, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ALSO READ: Chhatarpur News: छतरपुर में हुई कार्यवाही के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, मस्जिदों के बाहर हथियारबंद पुलिस तैनात

राजस्व विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले के राजस्व विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए पटवारी को निलंबित किया गया है, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

ALSO READ: Rewa Airport: रीवा वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 15 दिन में शुरू होगा हवाई अड्डा

इन पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज

  1. पटवारी रवि तिवारी बेला एवं रामनगर.
  2. मोलई सिंह झिरिया कोपरिहा.
  3. अमित पाठक नदना एवं जैतवारा.
  4. रानू ठाकुर नैना.
  5. अपूर्वा अग्रवाल बेला.
  6. आशुतोष मिश्रा मुंगहर.
  7. सोनू सिंह गोरईया.
  8. प्रशांत शुक्ला.
  9. अंतिमा बागरी धौरहरा.
  10. इंद्रजीत सिंह शिवपुर.
  11. अमित द्विवेदी बरौंधा.
  12. विनोद त्रिपाठी लालपुर, पडरी.
  13. ममता रोचलानी चंदई.
  14. दुर्गेश शुक्ला खांच बडखेर.
  15. धर्मेन्द्र पाण्डेय श्यामनगर, पथरौधा.
  16. हरीश सोनी कुंदहरी कला.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!