MP Weather News: मौसम में होगा बदलाब, 15 जिलों में बारिश की भी संभावना, जानिए एमपी का हाल
मध्यप्रदेश के मौसम का हाल जानें तो फरवरी में आपको बदलता तापमान देखने को मिल सकता है इसके साथ-साथ कई जिलों में बारिश की भी संभावना दिखाई दे रही है. आइये डिटेल से MP Weather News

MP Weather News: मध्यप्रदेश के मौसम की हाल की बात करें तो कई जिलों का तापमान धीरे-धीरे बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. किसी जगह में तापमन में उतार देखा जा रहा तो कही मौसम में चढ़ाव देखा जा रहा. चलिए मध्यप्रदेश मौसम न्यूज़ (MP Weather News) के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बनेगा नया पुलिस थाना, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दी जानकारी
MP Weather News
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के छह संभागों में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा आज बुधवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क दिखाई देगा. इसके अलावा कुछ जगहों में बूंदाबांदी भी होने की आशंका जताई जा रही है.
जनवरी लास्ट और फरवरी की शुरुआत में मौसम का हाल (MP Weather News)
मध्यप्रदेश में इस महीने की आखरी तारीख यानी कि 31 जनवरी की बात करें तो इस दिन दो-तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से उन जगहों में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी. 1 फरवरी को मौसम का हाल की बात करें तो मध्यप्रदेश के लगभग 15 जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. जिसकी वजह से तापमान भी बदलता हुआ दिखेगा.
ALSO READ: भोपाल इंदौर देवास उज्जैन रायसेन विदिशा के आसपास के लोगों की होगी मौज, मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर
मध्यप्रदेश में कम तापमान बाले शहर
मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 5 ऐसे शहर हैं जहां का तापमान सबसे कम है. Mp के शहडोल के अंतर्गत आने बाला कल्याणपुर में रात काफी ठंडी रही जिसमे तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. इसका नौगांव में 5 डिग्री तापमान, मंडला 5.2 डिग्री सेल्सियस, पचमढ़ी 5.7 डिग्री सेल्सियस और शाजापुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस का तापमान देखा गया.
One Comment