MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन प्रदेश में देगा दस्तक
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मानसून को लेकर दी बड़ी खुशखबरी 2 जून को एमपी में प्री मानसून देगा दस्तक
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है एमपी के कई जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री तक दर्ज किया गया है गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों ने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है भीषण गर्मी के कारण सड़क और गलियाँ सुबह से ही सुनसान हो जाती है. अगर बात करें मध्य प्रदेश के सतना, रीवा, ग्वालियर, शिवपुरी, नौगांव, दमोह, टीकमगढ़, भोपाल, खजुराहो की तो यहां तापमान 44 से लेकर 47 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर नगर परिषद सीएमओ का ऑडियो वायरल, बिल भुगतान के नाम पर पैसे की मांग
मध्य प्रदेश में मानसून कब आएगा – MP Monsoon 2024
मध्य प्रदेश में गर्मी ने इस वर्ष सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इसी बीच मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 31 मई तक केरल में मानसून दस्तक देगा और 2 जून को एमपी में प्री मानसून के दस्तक देने की संभावना है इसी तरह से कहा जा रहा है कि 15 जून तक मध्य प्रदेश में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा और बारिश का सिलसिला शुरू होगा.
मौसम विभाग के द्वारा अनुमान लगाया गया है कि इस बार मानसून में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है मध्य प्रदेश में प्री मानसून के दस्तक देने से तापमान में गिरावट देखी जाएगी कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान भी आने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाएगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश तालाब एवं शासकीय संपत्तियां खसरे में होगी दर्ज
19 जिलों में लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी ने 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है और यहां के लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी गई है, मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि खरगोन, खंडवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना सहित कई अन्य जिलों में लू को लेकर रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
One Comment