MP Weather News: मध्य प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने इन जिलों में लगाया बारिश का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा एमपी के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी गई है जल्द ही एमपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिलने वाली है जिसके लिए IMD ने अलर्ट घोषित किया है - MP Monsoon
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा गर्मी के तेवर नरम पड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है दरअसल इन दिनों मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है लू के चलते प्रदेश के कई शहरों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के 19 शहर ऐसे हैं जहां 44 से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है इसमें से सबसे अधिक गर्म सीधी जिला रहा जहां 48.02 डिग्री सेल्सियस तापमान नोट किया गया है.
मध्य प्रदेश में इन दिनों राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन में अत्यधिक तापमान दर्ज किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान की तरफ से लगातार गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं जिसके कारण लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि इसी बीच मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि जल्द ही मध्य प्रदेश में प्री मानसून (MP Monsoon) की एंट्री होने वाली है और राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी.
एमपी के इन जिलों में लू और बारिश के आसार
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा एमपी के कुछ जिलों में बारिश एवं लू की संभावना बताई गई है मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि रीवा, सतना, छतरपुर, पन्ना, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, राजगढ़, निवाड़ी, मैहर, दमोह और टीकमगढ़ में लू चलने की संभावना है वही डिंडोरी और अनूपपुर जिले में झमाझम बारिश होने के अनुमान है.
प्री मानसून की वजह से गर्मी में मिलेगी राहत
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में मानसून का आगमन 15 जून तक होगा लेकिन इससे पहले 2 से 3 जून तक प्री मानसून की एंट्री हो जाएगी जिसके चलते एमपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी जिस वजह से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से निजात मिल पाएगी.
ALSO READ: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन प्रदेश में देगा दस्तक
2 Comments