MP Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, देश मे I.N.D.I.A गठबंधन को मिल रही 332 सीटें
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बाद दवा, बीजेपी ने किया पलटवार - MP Lok Sabha Election Result
कांग्रेस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन को देशभर में 332 सीटें मिल रही है वहीं बीजेपी को सिर्फ 196 सीट मिलेगी, कांग्रेस के इस ट्वीट पर राजनीति का पारा हाई हो चुका है.
ALSO READ: हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को लगाई फटकार, सरकार पर 10000 का जुर्माना, रिटायर्ड टीचर से जुड़ा है मामला
लोकसभा चुनाव का फ़ाइनल सर्वे
कांग्रेस गठबंधन – 332 (+/-5)
बीजेपी गठबंधन- 196 (+/-5)
क्षेत्रीय दल/अन्य- 21 (+/-5)4 तारीख़ आ रही है,
नई सरकार ला रही है।— MP Congress (@INCMP) May 30, 2024
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस के ट्वीट पर राजनीति गर्म हो गई है अब भाजपा ने भी पलटवार किया है बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं फिर भी यकीन नहीं, कांग्रेस का हाल लगभग इन्ही पंक्तियों जैसा है जो कांग्रेस विधानसभा चुनाव दौरान डबल डिजिटल तक सीमित रह गई वह अब फर्जी सर्वे और आंकड़े डाल रही है, आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को देश के हर वर्ग ने हर क्षेत्र से नाकार दिया है 4 तारीख तक के लिए कांग्रेस का यह ख्याल अच्छा है फिर चुनाव आयोग और EVM पर दोस लगाने के अलावा कुछ नहीं बचेगा.
ALSO READ: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन प्रदेश में देगा दस्तक
2 Comments