Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश के महानगरों में अब सीसीटीवी कैमरे देंगे पहरा, सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान तैयार

मध्य प्रदेश के महानगरों की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, सुरक्षा कर्मियों के साथ अब सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जाएगी नजर तैयार हुआ सरकार का प्लान

MP News: मध्य प्रदेश के महानगरों में अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी जिसका प्लान मोहन सरकार ने तैयार कर लिया है, दरअसल सरकार अब दिन के साथ-साथ रात्रि में भी महानगरों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी, दरअसल मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों के ग्राफ और चोरी लूट जैसी घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मोहन सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है.

ALSO READ: रीवा वासियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, निरस्त हुई Rewa Nagpur Train

सरकार के द्वारा हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे महानगरों के प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों और चौराहों में लगाए जाएंगे जिससे रात्रि कालीन भी सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी. मध्य प्रदेश में नगर पालिका निगम एक्ट 1956 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की उप विधियों बनाई गई हैं, नए प्रावधान के अनुसार महानगरों के सभी धार्मिक स्थल, प्रतिष्ठान चौक चौराहे जहां सुबह शाम लोगों का आना-जाना लगा रहता है या फिर जहां 100 या इससे अधिक लोग एकत्र होते हैं या फिर 1500 वर्ग फीट से अधिक का निर्माण क्षेत्र है वहां पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ALSO READ: MP Guest Teacher News: मध्य प्रदेश के 13000 से अधिक अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानी यह शर्त

इन सीसीटीवी कैमरा की खास बात यह है कि इनमें दिन के साथ-साथ रात्रि में भी होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी, इसी के साथ ही इनमें एकत्र होने वाली वीडियो फुटेज लगभग 30 दिनों तक पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी, इन पुरी गतिविधियों का नियंत्रण कंट्रोल रूम से किया जाएगा जहां पर दिन-रात सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रहेगी.

ALSO READ: MP RTO TRANFER LIST – मध्य प्रदेश आरटीओ तबादला सूची, देर रात जारी हुई लिस्ट

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!