Madhya Pradesh

REWA NEWS – रीवा में नए ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद जाम के झाम में फंसे शहरवासी

रीवा के सिरमौर चौराहे में बनाए गए थर्ड लेग ओवरब्रिज के उद्घाटन के बाद से शुरू हुआ जाम का झाम, घंटो तक परेशान होते रहे लोग

REWA NEWS – रीवा में यातायात का दबाव कम करने एवं सिरमौर चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व सिरमौर चौराहा थर्ड लेग फ्लाई ओवरब्रिज का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के कर कमलों से किया गया, लेकिन अब यह है फ्लाई ओवर रीवा वासियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, हालत यह है कि यहां पर लगातार दुर्घटना की आशंकाएं बनी हुई है.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के महानगरों में अब सीसीटीवी कैमरे देंगे पहरा, सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान तैयार

लोकार्पण हो जाने के बाद आवागमन तो शुरू हो गया लेकिन फ्लाइओवर पर ही अघोषित जाम लग रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं और दुर्घटनओं की भी आंशका बनी है, शुक्रवार देररात नए फ्लाइओवर पर तीनों तरफ के वाहनों के आने से और क्रासिंग ठीक नहीं होने से घंटों जाम लगा रहा.

सिरमौर चौराहे के पुराने फ्लाइओवर से आने वाले वाहन जब नए फ्लाइओवर सिरमौर चौराहे से बोदा रोड एवं सिरमौर रोड की तरफ टर्न करते हैं तो यहां तीन तरफ से एक साथ वाहन आने से जाम लगता है, जिससे वाहनों चालकों के साथ ही अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि टर्निंग में डिवाइडर नहीं बनाया गया है, जिससे वाहन कहीं से भी टर्न ले रहे हैं और दुर्घटना हो सकती है, इसलिए यहां पर डिवाइडर बनाने के साथ ही संकेतक लगाया जाना चाहिए.

ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही ₹25000 की रिश्वत लेते नप गए जनपद सीईओ

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!