Cardless Cash Deposit: बैंक जाने की झंझट खत्म RBI ने लिया बड़ा फैसला, अब UPI से ATM में जमा हो जाएंगे पैसे
RBI ने देशवासियों को दी बड़ी राहत अब बैंक की लाइन में लगकर समय नहीं करना पड़ेगा व्यर्थ, ATM से UPI के माध्यम से जमा हो जाएंगे पैसे
Cardless Cash Deposit: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI द्वारा कार्डलेस कैश डिपॉजिट (CardLess Cash Deposit) की ओर एक बड़ा कदम उठाया है, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
अगर अब तक आप बैंक में जाकर पैसा जमा करते थे तो आपको अब अपना कीमती समय बैंक की लाइन में खड़े होकर पैसा जमा करवाने में नहीं लगाना पड़ेगा, अब आप अपने UPI के माध्यम से ATM में जाकर खाते में पैसा जमा करवा पाएंगे. जी हां हम ऐसे बैंक अकाउंट की बात कर रहे हैं जिनमें यूपीआई का इस्तेमाल नहीं होता ऐसे बैंक अकाउंट में अक्सर पैसा जमा करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है, लेकिन अब आप UPI के माध्यम से किसी भी ATM में जाकर मात्र कुछ मिनट में पैसा जमा कर पाएंगे.
कार्डलेस कैश डिपॉजिट की प्रक्रिया
Reserve Bank of India RBI की तरफ से कार्डलेस कैश डिपॉजिट को लेकर बड़ी घोषणा की गई है हालांकि अब तक बैंकों के द्वारा यह जानकारी नहीं दी गई है कि Cardless Cash Deposit कैसे काम करेगा, लेकिन अब तक जो जानकारियां मिली है उसके अनुसार जब आप किसी एटीएम में जाकर कैश डिपॉजिट करेंगे तो आपके ATM की स्क्रीन में एक UPI/QR CODE का ऑप्शन दिखाई देगा.
जिसे आप अपने यूपीआई के माध्यम से स्कैन करके बैंक डिटेल जैसे खाता नंबर नाम दर्ज करेंगे तो आप को स्क्रीन पर बैंकिंग डिटेल नजर आने लगेगी, डिटेल को चेक करने के बाद जैसे ही आप अपना यूपीआई पिन दर्ज करेंगे तो आपका पेमेंट कंफर्म हो जाएगा और पैसा उस खाते में चला जाएगा जिसमें आप भेजना चाह रहे थे.
कब शुरू होगी Cardless Cash Deposit सुविधा
आरबीआई के द्वारा Cardless Cash Deposit को लेकर हरी झंडी दे दी गई है लेकिन अब तक बैंकों द्वारा इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस देश भर में लागू किया जाएगा इससे बैंकों में निर्भरता कम होगी और लोग अपना समय बचा कर किसी भी ATM में जाकर पैसे जमा करवा पाएंगे.
ALSO READ: Vodafone Idea Share पर आई बड़ी खबर, कंपनी कर रही 5G की तैयारी