TVS Apache Blaze Of Black Edition: बजाज के होश उड़ाने टीवीएस ने अपाचे को नए अवतार में किया पेश, जानिए बाइक की खासियत
TVS ने बाइक लवर्स के लिए Apache एक ऐसा एडिशन लॉन्च किया है जिसको देखकर ग्राहकों की शोरूम में भीड़ लग सकती है. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल्स से जानतें हैं.
TVS Apache Blaze Of Black Edition: भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपने सबसे फेमस बाइक Apache के नए एडिशन को लांच कर दिया है. कंपनी ने इस एडिशन को Blaze Of Black नाम दिया है. इस बार टीवीएस ने अपनी सबसे फेमस बाइक में ऐसे कलर को लांच किया है जिसमें यह बाइक पूरी तरह ब्लैक एडिशन में नजर आती है. इस बाइक में इस बार हर कुछ काले रंग का रखा गया है.
हर कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए बाइक में कुछ ना कुछ अपडेट करती रहती हैं. जैसे कि आप सभी को पता है कि टीवीएस की अपाचे भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. ग्राहकों के इसी पसंद को देखते हुए TVS ने इसके नए एडिशन को लांच किया है जिसके बाद यह बाइक लुक के मामले में कई बाइकों को धूल चटा सकती है.
ALSO READ: Bike Care Tips: बाइक में चाहिए माइलेज और रखना है सालो साल नई तो अपनाये ये टिप्स
Apache RTR 160 Blaze of Black Edition
टीवीएस की अपाचे भारत में सबसे ज्यादा फेमस बाइको में से एक है. यह बाइक आधुनिक फीचर्स के साथ भारत में आती है. हर महीने इस बाइक की अच्छी खासी सेल्स देखने को मिलती है. कंपनी ने इसके ब्लैक एडिशन को लांच किया है जिसमे Tvs Logo से लेकर बाइक में सब कुछ को ब्लैक में रखा गया है.
Apache RTR 160 4V Blaze Of Black Edition
टीवीएस की Apache 4V एव पॉवरफुल बाइक है. जिन लोगो को अपाचे का ज्यादा पिकउप बाला वैरिएंट चाहिए वो अपाचे 4v लेते हैं. कंपनी ने इस बाइक को भी पूरे ब्लैक एडिशन में लांच किया है.
TVS Apache Blaze Of Black Edition कीमत
इन दोनों बाइकों की कीमत की बात करें तो Apache RTR 160 4V Black Edition price 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. और Apache RTR 160 Black Edition Price 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ALSO READ: Google Pixel 8a भारत में लॉन्च, फोन में AI फीचर्स के साथ मिलेगी Tensor G3 चिप, जानिए कीमत जानिए कीमत
TVS Motor Company (TVSM) today launched ‘A Blaze of Black’ Dark Edition variant of the TVS Apache 160 series motorcycles, namely the TVS Apache RTR 160 and RTR 160 4V.
At a price of Rs 1,20,420 (ex-showroom Delhi ) for TVS Apache RTR 160, and Rs. 1,24,870 (ex-showroom Delhi) for… pic.twitter.com/g1AJiJJvp8— 91Wheels.com (@91wheels) May 17, 2024
3 Comments