Tata Nexon में जल्द मिलने वाला है यह नया फीचर्स, महिंद्रा 3XO को मिल सकती है कड़ी टक्कर
टाटा अपनी नेक्सन में एक फीचर्स को और जोड़ने बाली है जिसके बाद Tata Nexon को खरीदने बालों के लिये सारी कमियां दूर हो जाएगी. आइये उस फीचर्स के बारे में जानतें हैं.
Mahindra ने हालहि में अपनी 3XO को लांच किया है जिसमे इतने सारे फीचर्स दिए गए है जिसकी वजह से यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर्स बाली एसयूवी बन गई है. इसलिए टाटा भी इस सेगमेंट में अपनी जगह कायम रखने के लिए अपने Tata Nexon में भी एक नया फीचर्स देने बाली है,
जिसके बाद Mahindra 3XO और Tata Nexon का कड़ा मुकाबला होने बाला है. इन दोनों गाड़ियों का सेगमेंट में दबदबा कायम रहेगा क्यों कि इन दोनों गाड़ियों में सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.
टाटा अपनी सबसे फेमस एसयूवी नेक्सन में जल्द पैनारोमिक सनरूफ देने बाली है.
टाटा के उन ग्राहकों के लिए खुशी की खबर है जो जल्द नेक्सन खरीदने का प्लान बना रहें थे और उन्हें इस गाड़ी में पैनारोमिक सनरूफ चाहिए थी.
Tata Nexon में मिलने बाला है Panoramic Sunroof
जैसा कि आप सभी को पता है कि महिंद्रा ने हालहि में अपनी 3XO को लांच किया है. जिसमें कंपनी ने कई फीचर्स दिए हैं साथ ही इस गाड़ी में सेगमेंट 1st पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है. इसके बाद कहीं ना कहीं टाटा नेक्सन में ग्राहकों को यह कमी महसूस होती होगी.
इसी कमी को पूरा करने के लिए टाटा ने भी अपनी नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ देने का फैसला लिया है. अब आपको Nexon में जल्द ही यह फीचर्स देखने को मिलेगा. टाटा नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ इसके टॉप मॉडल में देखने के लिए मिलेगा.
ALSO READ: Bike Care Tips: बाइक में चाहिए माइलेज और रखना है सालो साल नई तो अपनाये ये टिप्स
कीमत
टाटा नेक्सन की कीमत पहले 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी लेकिन महिंद्रा 3XO लांच होने के बाद टाटा ने नेक्सन का एक और बेस वैरिएंट लांच कर दिया है जिसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Tata Nexon Top Variant की कीमत पहले की ही तरह 15.80 लाख (एक्स-शोरूम) है.