ओला की पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X हुई लांच, मिल रही 501 किलोमीटर की रेंज
ओला ने अपनी पहली मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लांच कर दिया है. इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात, एक तो यह कंपनीं कि पहली बाइक है और दूसरी बात इसमें 510 km की रेंज मिल रही है.

Automobile News: ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X Launch हो चुकी है. यह कंपनीं कि पहली इलेक्ट्रिक बाइक है और इसमें 510 किलोमीटर की तगड़ी रेंज मिल रही है. अगर आप इस बाइक को लेने का मन बना रहे हैं तो आईये सबसे इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ खास बातों के बारे में जान लेतें हैं.
Ola Roadster X फ़ीचर्स
इस बाइक में आपको फ्रंट सस्पेंशन आरएसयू टेलीस्कोपिक फॉर्क्स मिलता है और पीछे की तरफ ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर मिलता है. इसके अलावा बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, सिंगल पीस सीट, अलॉय व्हील्स, साड़ी गॉर्ड, रिवर्स मोड़, क्रूज कंट्रोल के अलावा तगडे फ़ीचर्स मिल रहे है.
ओला रोडस्टर एक्स और Roadster X+ रेंज
ओला रोडस्टर एक्स में तीन बैटरी पैक का विकल्प और Ola Roadster X+ में 2 बैटरी पैक का विकल्प मिलता है.
ALSO READ: All New Kia Syros Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानें डिटेल
ALSO READ: I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल
ओला रोडस्टर एक्स में आपको 117 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक कि रेंज ऑफर की जाती है. और Ola Roadster X+ में दो बैटरी पैक मिलता है. रेंज की बात करें तो इस बाइक के दोनों बैटरी पैक से इस बाइक में 252 किलोमीटर से लेकर 501 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती है.
ALSO READ: Affordable Off Roading बाइक Hero XPulse 210 हुई लांच, जानें डिटेल
Ola Roadster X कीमत
कीमत की बात करें तो Ola Roadster X की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये से लेकर 1,09,999 रुपये है. और वहीं Ola Roadster X + के दोनों वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और 1,69,999 रुपये है.
2 Comments