Mahindra VS Tata: महिंद्रा ने टाटा को पछाड़ा, आइए जनवरी 2025 मे दोनो कंपनियों की बिक्री डिटेल जान लेते हैं
Mahindra VS Tata: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने सेल्स के मामले में टाटा को पीछे कर दिया है और बिक्री के मामले में भारत की तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है. आइये दोनो ने कितनी गाड़ियों की बिक्री की है, डिटेल से जानतें हैं.

Mahindra VS Tata: अगर जनवरी 2025 के सेल्स की बात करें तो इस महीने महिंद्रा ने बाजी मार ली है. और ऐसा लग रहा है कि वो समय दूर नही होगा जब महिंद्रा भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली दूसरी बड़ी कंपनीं बन जाएगी.
और वहीं टाटा की पोजीशन को महिंद्रा ने छीन लिया है. आइये जानतें हैं कि टाटा ने जनवरी 2025 में कितनी गाड़ियों की बिक्री की है और महिंद्रा टाटा से कितना आगे है.
Mahindra January 2025 Car Sales
Mahindra VS Tata की बिक्री मे अगर जनवरी 2025 के महीने की बात करें तो महिंद्रा ने इस महीने टाटा की जगह को अपने नाम कर लिया है और बिक्री के मामले में भारत की तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है. इस महीने महिंद्रा ने कुल 50659 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि दिसम्बर 2024 में महिंद्रा ने 41424 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी.
ALSO READ: बढ़ गई Skoda Kylaq Waiting Period, ग्राहकों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार
Tata Motors January 2025 Car Sales
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की जगह इस महीने टाटा ने ले ली है. इसकी सबसे बड़ी वजह कहीं न कहीं टाटा की ऑफ्टर सेल्स सर्विस है क्योंकि ऐसी कई सारी खबरें हैं जिसमे टाटा के ग्राहकों ने सर्विस को लेकर कई बार अपनी परेशानी जाहिर की है.
ALSO READ: All New Kia Syros Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानें डिटेल
अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब सेल्स पर और ज्यादा बुरा असर देखने को मिलेगा. जनवरी 2025 में टाटा ने 48075 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जबकि दिसम्बर 2024 में इस महीने से कम 44,221 यूनिट हुई थी.
ALSO READ: January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल
One Comment