Business News

बढ़ गई Skoda Kylaq Waiting Period, ग्राहकों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार

अगर आप स्कोडा कयलक के हालहि में लेने का प्लान बना रहें हैं तो खरीदने से पहले वेटिंग पीरियड (Skoda Kylaq Waiting Period) के बारे में जान लीजिए.

WhatsApp Group Join Now

Skoda Kylaq Waiting Period: घरेलू बाजार में स्कोडा ने अपनी सबसे छोटी और कम कीमत बाली एसयूवी को लांच कर दिया है. यह कंपनीं कि एकलौती सबसे सस्ती और छोटी गाड़ी है. इस एसयूवी (Skoda Kylaq) को लांच करने का सीधा मकसद, ऐसे ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना था, जिनका वजट कम है.

बढ़ गई Skoda Kylaq Waiting Period, ग्राहकों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार

लेकिन वे एक प्रीमियम फील, बढ़िया ब्रांड वैल्यू, और अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाली गाड़ी लेने का प्लान बना रहे थे. तो अब स्कोडा ने उनके लिए भी एक ऐसे सेगमेंट में गाड़ी को लांच कर दिया है. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है.

ALSO READ: January 2025 Car Sales में इस महीने टाटा को मिला झटका, महिंद्रा की मौज,जानें सभी डिटेल

Skoda Kylaq Waiting Period

आज कल जो गाड़ी लोगों के वजट में आती है या फिर ऐसी गाड़ियां जो एकदम से नई हों, उनका वेटिंग पीरियड अचानक से ऐसे बढ़ जाता है कि अगर आज बुक करो तो कम से कम 4-5 महीने बाद बाद गाड़ी की डिलीवरी मिलेगी.

SKODA KYLAQ WAITING PERIOD

अगर आप स्कोडा कयलक लेने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कि इस एसयूवी पर कितना वेटिंग पीरियड (Kylaq Waiting Period) है.

ALSO READ: Reliable Used Cars In India: पुरानी गाड़ी खरीदने बाले पहले जान लें, ये 5 गाड़ियां हैं सबसे भरोसेमंद, जानें डिटेल

कितनी बढ़ गई Skoda Kylaq Waiting Period

अगर आप एक छोटी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लेने का मन बना रहे हैं और एक बिल्कुल नई एसयूवी चाहिए तो स्कोडा की कयलक एक बेहतर विकल्प है. लेकिन अब इस गाड़ी को ख़रीदनें के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

SKODA KYLAQ WAITING PERIOD (1)

क्योंकि स्कोडा कयलक की वेटिंग पीरियड (Skoda Kylaq Waiting Period) बढ़कर अब 4 महीने की हो गई है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहें थे तो आपको 4 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.

ALSO READ: All New Kia Syros All Variant Price आई सामने, जानिए किआ सीरोस के सभी मॉडल की कीमत

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!