Business News

Skoda Superb Premium Sedan: इस दीवाली अगर घर लाना है एक प्रीमियम सेडान तो स्कोडा सुपर्ब है बेहतर विकल्प, जानें डिटेल

स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम, कंफर्ट, परफॉर्मेंस और अच्छी बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. अगर आप इस दीवाली एक प्रीमियम सेडान (Skoda Superb Premium Sedan) लेने का प्लान बना रहें हैं तो, Skoda Superb एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Skoda Superb Premium Sedan: स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम, कंफर्ट, परफॉर्मेंस और अच्छी बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है. Skoda India आज घरेलू बाजार में कई एसयूवी और सेडान को बिक्री के लिए उपलब्ध कराता है और जल्द ही Skoda Kylaq को भी लांच करने बाली है.

स्कोडा का अब भारतीय कार बाजार में प्लान, एक ऐसे सेगमेंट में एसयूवी को लांच करना है जो कई ग्राहकों के वजट में आ सके. इसलिए स्कोडा कयलक को लांच करके, उन ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की तौयारी है, जिनका वजट 8 से 15 लाख तक का होता है.

अगर आप एक सेडान कार को इस दीवाली में लेने का प्लान बना रहें हैं तो Skoda Suprb एक शानदार विकल्प हो सकती है. आइये डिटेल से इस सेडान (Skoda Superb Premium Sedan) के बारे में जानतें हैं.

ALSO READ: New Gen Maruti Dzire Price: जल्द होगी मारुति डिजायर लांच, कीमत होगी 6.75 लाख से शुरु, जाने डिटेल

Skoda Superb Premium Sedan Features

Skoda Superb एक प्रीमियम सेडान है, जो अपने कम्फर्ट के लिए जानी जाती है. आइये इस सेडान के फ़ीचर्स के बारे में जान लेतें हैं

SKODA SUPERB एक्सटीरियर: प्रीमियम और एरोडायनामिक डिज़ाइन, एलईडी हेडलैंप, 18-इंच अलॉय व्हील, पावर फोल्डिंग आउटसाइड मिरर

SKODA प्रीमियम सेडान इंटीरियर: प्रीमियम इंटीरियर, 10.23 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Canton Sound System, इलेक्टरली एडजस्टेबल सीट्स, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बायरलेस चार्जर, 

प्रीमियम सेडान सेफ़्टी फीचर्स: 9 एयरबैग, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट  के अलावा कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Skoda Kylaq: Tata Nexon और Hyundai Venue की छुट्टी करने आ रही स्कोडा की New SUV, कीमत होगी 7.99 से शुरु

Skoda Superb इंजन और पॉवर

Skoda Superb Premium Sedan में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 187 बीएचपी की पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करती है.

Skoda Superb कीमत

स्कोडा की प्रीमियम सेडान सुपर्ब की कीमत लगभग 54 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

ALSO READ:  Cheapest SUV in India: इस धनतेरस और दीवाली में घर लाएं सबसे सस्ती एसयूवी, जानें फीचर्स और कीमत 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!