Diamond Mine Found In MP: मध्य प्रदेश के 35 गांव उगलेंगे हीरा, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
Diamond Mine Found In MP: मध्य प्रदेश के पन्ना के बाद अब ग्वालियर में भी हीरा मिलने की भरपूर संभावना 35 गांव किए गए चिन्हित

Diamond Mine Found In MP: मध्य प्रदेश का पन्ना अपने हीरे के लिए पूरे देश और दुनिया भर में मशहूर है लेकिन अब ग्वालियर के 35 गांव चिन्हित किए गए हैं जहां पूरी-पूरी संभावना है की इन गांव की जमीन पन्ना की तरह ही हीरा उगल सकती है, दरअसल मध्य प्रदेश का ग्वालियर और शिवपुरी जिले के इन गांव की मिट्टी और पत्थर हुबहू वैसे ही है जैसे पन्ना जिले की है.
जिसके कारण पन्ना के बाद अब ग्वालियर और शिवपुरी के कुल 35 गांव में हीरा मिलने की संभावना तेज हो गई है, जिसके लिए 421 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डायमंड ब्लॉक देने की तैयारी की जा रही है, इसे नरवर डायमंड ब्लॉक के नाम से जाना जाएगा इसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा राजस्व एवं वन और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी गई है.
ALSO READ: Mauganj Stadium: मऊगंज नगर में यहां बनेगा भव्य स्टेडियम, हटाया जाएगा अतिक्रमण
खनन के लिए आवंटित होगी भूमि
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के द्वारा वन विभाग राजस्व विभाग और आरक्षित वन भूमि की जानकारी मांगी गई है और जानकारी मिलने के बाद हीरे के खनन के लिए खदान आवंटित कर दी जाएगी, दरअसल पन्ना विंध्य ग्रुप में आता है इसी तरह से ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप का हिस्सा है.
जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा 35 गांव की भूमि में एक सर्वे किया गया था सर्वे के दौरान पाया गया कि जिस तरह के पहाड़ पत्थर और मिट्टी पन्ना जिले में है वैसे ही इन 35 गांव में भी है, जिसके कारण ग्वालियर और शिवपुरी जिले के 35 गांव को चिन्हित किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज बनेगा नगर पालिका, यहां होगा बाईपास का निर्माण, मऊगंज को चमकाने का प्लान तैयार
दो ब्लॉक हुए चिन्हित
सर्वे के बाद दो ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं जिसमें कई गांव आते हैं इन गांव में हीरा मिलने की पूरी-पूरी संभावना है, अगर योजना के मुताबिक ही यहां हीरा मिलता है तो गांव की तकदीर ही बदल जाएगी
घाटीगांव ब्लॉक
- करई
- दुर्गसी
- बन्हेरी
- सेकरा
- चुही
- बराहना
- पटपरी
- उम्मेदगढ़
- ओबरा
- पाटई
- मानपुरा
- कलवाह
- सेमरी
- चनगोरा
- डागोर
- तघई
- बडक़ागांव
- मोहना
- भितरी
- गधोटा
- मावथा
- हरसी
- खोर
- मुसाहरी
- सेबई
- जतरथी
- रिछारी खुर्द
- जखवार
- बेलगड़ा
- डोंगरपुर
- मुधारी
- रुअर
- तालपुर वीरन
- बमोर
- रिछारी कला
- हुरहुरी
- रिठोदन
- गाजना
- श्याऊ
- चिटोली
- देवरी कला
- कैथोड
- धोबट
- लोढी
- करहिया
- बैना
3 Comments